scorecardresearch
 
Advertisement

बस्ती

बस्ती

बस्ती

बस्ती

बस्ती (Basti) भारत के राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का एक शहर और जिला है. बस्ती जिला में एक लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र और पांच विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं (Basti Assembly Constituency).

2011 जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक बस्ती की जनसंख्या लगभग 25 लाख है और और इसके हर एक वर्ग किलोमीटर में 917 लोग रहते हैं (Basti Population). इसका क्षेत्रफल 2,688 वर्ग किमी है.

इस जिले की 67.22 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 77.88 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 56.23 फीसदी है (Literacy). इस जिले का लिंग अनुपात 937 है (Basti Sex ratio)

ऋषि वशिष्ठ जी के नाम पर इस शहर की पहचान वशिष्ठी हुई, जो भगवान श्रीराम के कुलगुरु थे और इनका आश्रम यहीं पर था. बाद में लोगों द्वारा इस नाम के गलत उच्चारण की वजह से यह बस्ती हो गया (Basti History).

बस्ती पूरब में जिला संत कबीर नगर और पश्चिम में गोंडा के बीच स्थित है. दक्षिण में घाघरा नदी इस जिले को अयोध्या जिला और अंबेडकर नगर से अलग करती है.

यह जिला रेल और सड़क मार्ग से देश-प्रदेश के प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है. बस्ती, लखनऊ रेलवे स्टेशन और गोरखपुर के बीच एक मुख्य रेलवे स्टेशन है. यहां से हावड़ा, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, जम्मू, जैसी तमाम जगहों और राज्यों के लिए ट्रेनें मिलती हैं (Basti Railways).
 

और पढ़ें

बस्ती न्यूज़

Advertisement
Advertisement