scorecardresearch
 
Advertisement

बीबीसी

बीबीसी

बीबीसी

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन यानी बीबीसी (BBC), यूनाइटेड किंगडम का राष्ट्रीय प्रसारक है, जिसका ब्रॉडकास्टिंग हाउस लंदन में है (BBC London). यह दुनिया का सबसे पुराना और कर्मचारियों की संख्या के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा प्रसारक है. कुल मिलाकर 22,000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनमें से लगभग 19,000 सार्वजनिक क्षेत्र के प्रसारण में हैं. इसके अध्यक्ष रिचर्ड शार्प हैं (BBC President).

बीबीसी एक रॉयल चार्टर के तहत स्थापित किया गया था. 1 जनवरी 1927 को ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन अस्तित्व में आया और रीथ को इसका पहला महानिदेशक नियुक्त किया गया. 1 अप्रैल 2014 से, इसने बीबीसी वर्ल्ड सर्विस शुरू किया गया है, जो 28 भाषाओं में प्रसारित होता है और अरबी और फारसी में व्यापक टीवी, रेडियो और ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करता है (BBC). 

बीबीसी के कई प्रसारणों पर गंभीर आरोप लगाए जा चुके हैं. यह देखा गया है कि बीबीसी के कई प्रोग्राम धार्मिक भावनाओं को उकसाने का काम करती हैं. जैसे इराक युद्ध, राजनीति, नैतिकता और धर्म, साथ ही धन और स्टाफिंग को लेकर भी कई विवाद हो चुके हैं. कई विवादित समाचारों और प्रोग्रामिंग के लिए बीबीसी पर आरोप लगाए गए हैं. ईरान सर्वोच्च नेता अली खमेनेई ने बीबीसी को ब्रिटिश राजनीतिक साजिशों का एक उपकरण माना था. मंत्री होसैन सफर हरांडी ने 2009 में 'ईरान में अराजकता पैदा करने के बीबीसी के इतिहास और एक दूसरे के खिलाफ ईरानी समाज के विभिन्न स्तरों को स्थापित करने के प्रयासों' का हवाला देते हुए बीबीसी फ़ारसी टीवी को अवैध घोषित कर दिया था (BBC Controversy, Iran).

2008 में, बीबीसी के कुछ लोगों ने नवंबर 2008 के मुंबई हमलों में  शामिल टेररिस्ट को 'बंदूकधारी' के रूप में लिखा था, जिसकी काफी आलोचना की गई थी. बीबीसी द्वारा 'बंदूकधारी' शब्द के इस्तेमाल के विरोध में, पत्रकार मोबाशर जावेद 'एम.जे.' अकबर ने घटना के बारे में बीबीसी की रिपोर्ट की आलोचना की (BBC Controversy Mumbai Attack).

फरवरी 2021 में, चीन ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क (CGTN) ने चीन में जातीय अल्पसंख्यक उइगरों के उत्पीड़न के बीबीसी के कवरेज को रद्द कर  दिया था. साथ ही, चीनी अधिकारियों ने बीबीसी वर्ल्ड न्यूज को देश में प्रसारित करने से प्रतिबंधित कर दिया (BBC Controversy China).

जनवरी 2023 में, भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary) को लेकर काफी विरोध हुआ. देश में धार्मिक मतभेदों के बीच केंद्र सरकार ने इस डॉक्यूमेंट्री पर बैन लगा दिया. बीबीसी की इस डॉक्यूमेंट्री को एक प्रोपेगेंडा बताया जा रहा है (BBC Controversy India). 

और पढ़ें

बीबीसी न्यूज़

Advertisement
Advertisement