scorecardresearch
 
Advertisement

बीडी कल्ला

बीडी कल्ला

बीडी कल्ला

MLA

बुलाकी दास कल्ला (Bulaki Das Kalla) या डॉ बीडी कल्ला, राजस्थान के एक राजनीतिज्ञ हैं. वह कांग्रेस के सदस्य हैं (Member of Congress Party) और राजस्थान विधानसभा में बीकानेर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं (BD Kalla constituency). कल्ला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री हैं.

बीडी कल्ला का जन्म 4 अक्टूबर 1949 को राजस्थान के बीकानेर में हुआ था (BD Kalla Born). वह गिरिधारी लाल कल्ला के बेटे हैं (BD Kalla father). उन्होंने बीएससी, एमए (अर्थशास्त्र), एलएलबी और पीएचडी किया है. उन्होंने 10 फरवरी 1971 को शिव कुमारी कल्ला से शादी की (BD Kalla wife). उनके दो बेटे, अश्वनी और पवन और दो बेटियां, राधा और रजनी हैं (BD Kalla children).

कल्ला ने अपने करियर की शुरुआत 1974 में बीकानेर के रामपुरिया कॉलेज में व्याख्याता के रूप में की थी. इसके बाद, उन्होंने राजनीति की ओर रुख किया. वह पहली बार 1980 में बीकानेर शहर से जीतकर विधानसभा के सदस्य बने. इसके बाद, 1985, 1990, 1998 और 2003 में भी उन्हें इसी क्षेत्र से जीत मिली. 2008 में परिसीमन के बाद बीकानेर क्षेत्र को पूर्व और पश्चिम में विभाजित कर दिया गया, नतीजतन कल्ला 2008 और 2013 का चुनाव हार गए. 2018 के चुनाव में उन्हें बीकानेर पश्चिम से विधानसभा चुनाव में जीत मिली. कल्ला ने 1990 और 2003 तक माध्यमिक शिक्षा मंत्री के रूप में कार्य किया. वह जनवरी 2004 से जनवरी 2006 तक राजस्थान विधानसभा में विपक्षी दल के नेता थे (BD Kalla Political Career). 

और पढ़ें
Follow बीडी कल्ला on:
Advertisement
Advertisement