scorecardresearch
 
Advertisement

बेमेतारा

बेमेतारा

बेमेतारा

बेमेतरा

बेमेतरा (Bemetara) जिला भारत के छत्तीसगढ़ राज्य का एक नया जिला है (District of Chhattisgarh). 13 जनवरी 2012 को मुख्यमंत्री रमन सिंह (CM Raman Singh) ने औपचारिक रूप से जिले का उद्घाटन किया था (Bemetara District Formation). आईएएस श्रुति सिंह, पहली जिला कलेक्टर बनीं (Bemetara First Collector). बेमेतरा में दो प्रशासनिक उपखंड हैं, बेमेतरा और साजा (Bemetara Sub Division). जिले में एक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र और तीन विधानसभा क्षेत्र  है (Bemetara Constituencies).

विभाजन के इस नए जिले की जनसंख्या 795,759 है (Bemetara Population) और जनसंख्या घनत्व 280 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है (Bemetara Density). जिले की साक्षरता दर 54.24 फीसदी (Bemetara Literacy) है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या क्रमश: 18.1 फीसदी और 4.67 फीसदी है. 2011 की जनगणना के अनुसार, 97.43 फीसदी प्रतिशत छत्तीसगढ़ी और 1.96 प्रतिशत हिंदी बोलती है. जिले का क्षेत्रफल 2,854.81 वर्ग किमी है (Bemetara Languages).

बेमेट्रियन संस्कृति छत्तीसगढ़ी नैतिकता, रीति-रिवाजों और रीति-रिवाजों से प्रभावित है. अन्य छत्तीसगढ़ी क्षेत्र की तरह, यह क्षेत्र भी विभिन्न अवसरों पर मंडई, पंथी, मेला आयोजित करता है. मटर का आयोजन भाई दूज उत्सव की ओर से किया जाता है जो दिवाली के बाद दूसरे दिन होता है, जबकि मंडई और मेला माघ पूर्णिमा (फरवरी-मार्च) के मौसम में मनाया जाता है. दिवाली, होली और अन्य हिंदू त्योहारों के अलावा, क्षेत्रीय त्योहार भी मनाए जाते हैं जैसे कि हरेली, पोला, तीज, देव उठानी एकादशी, कार्तिक पूर्णिमा (Bemetara Culture and Festivals).

बेमेतरा की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है. बेमेतरा में लगभग 80 फीसदी लोग अपने खेतों काम करते हैं. अन्य 10 फीसदी लोग सरकारी कर्मचारी हैं (Bemetara Economy).

और पढ़ें

बेमेतारा न्यूज़

Advertisement
Advertisement