Lok Sabha Election Phase 2 Voting Key Constituency: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और केरल समेत 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है. इस चरण में यूपी की मेरठ, बिहार की पूर्णिया, राजस्थान की कोटा, जोधपुर और बाड़मेर समेत कई सीटों से बड़े चेहरे मैदान में हैं.
राजनीतिक घटनाक्रम के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. दरअसल एक ओर जहां बेंगलुरु में यूपीए दल शक्ति प्रदर्शन करेंगे तो वहीं दिल्ली में एनडीए दल भी एकजुट होकर अपनी ताकत का प्रमाण देंगे. इस दौरान दोनों ही गठबंधन लोकसभा चुनाव को लेकर एक-दूसरे के खिलाफ रणनीति तैयार करेंगे.