scorecardresearch
 
Advertisement

भगत सिंह कोश्यारी

भगत सिंह कोश्यारी

भगत सिंह कोश्यारी

Politician

भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) एक भारतीय राजनेता हैं. वह 5 सितंबर 2019 से महाराष्ट्र के 22वें राज्यपाल हैं (Bhagat Singh Koshyari, Governor of Maharashtra). वह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तराखंड के लिए पार्टी के पहले राज्य अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है. उन्होंने 2001 से 2002 तक उत्तराखंड के दूसरे मुख्यमंत्री के पद पर थे. उसके बाद, वे 2002 से 2003 तक उत्तराखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता थे (Bhagat Singh Koshyari, Member of  BJP).

जब उत्तराखंड अविभाजित उत्तर प्रदेश का हिस्सा था, तब उन्होंने उत्तर प्रदेश विधान परिषद में एमएलसी के रूप में भी कार्यरत थे. बाद में उन्होंने उत्तराखंड से 2008 से 2014 तक राज्यसभा में सांसद और फिर नैनीताल-उधमसिंह नगर निर्वाचन क्षेत्र से 16वीं लोकसभा में सांसद के रूप में कार्य किया. वह राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों और राष्ट्रीय संसद के दोनों सदनों में निर्वाचित होने का गौरव प्राप्त हुआ है (Bhagat Singh Koshyari Politicl Career).

भगत सिंह कोश्यारी का जन्म 17 जून 1942 को ब्रिटिश राज के भारत के वर्तामान उत्तराखंड में हुआ था (Bhagat Singh Koshyari Age). उनके पिता गोपाल सिंह कोश्यारी और मां मोतीमा देवी थीं (Bhagat Singh Koshyari Parents). उन्होंने अल्मोड़ा कॉलेज, अल्मोड़ा  से अंग्रेजी में मास्टर डिग्री हासिल की है. वह अल्मोड़ा कॉलेज के छात्र संघ के महासचिव भी थे. साथ ही, उन्होंने कुमाऊं विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद का भी प्रतिनिधित्व किया है (Bhagat Singh Koshyari Education).

एक शिक्षक और पत्रकार के रूप में उनका सफल करियर रहा है. उन्होंने कुछ वर्षों के लिए राजा इंटर कॉलेज, एटा जिला, उत्तर प्रदेश में लेक्चरर के रूपद पर थे. कोश्यारी 1975 से पिथौरागढ़, उत्तराखंड से प्रकाशित एक साप्ताहिक पर्वत पीयूष के संस्थापक और प्रबंध संपादक हैं (Bhagat Singh Koshyari Journalist). उन्होंने दो पुस्तकें, उत्तरांचल प्रदेश क्यूं? और उत्तरांचल संघर्ष एवं समाधान भी प्रकाशित की हैं (Bhagat Singh Koshyari Books).

और पढ़ें
Follow भगत सिंह कोश्यारी on:

भगत सिंह कोश्यारी न्यूज़

Advertisement
Advertisement