भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) 22 अगस्त 2023 को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari,) द्वारा लॉन्च किया गया (Bharat NCAP Launched Date). कार्यक्रम का लक्ष्य भारत में 3.5 टन तक के वाहनों के लिए वाहन सुरक्षा मानकों को बढ़ाकर सड़क सुरक्षा को बढ़ाना है.
भारत NCAP भारत में वाहनों की सुरक्षा और गुणवत्ता को भी काफी बढ़ावा देगा, साथ ही सुरक्षित वाहनों के निर्माण के लिए ओईएम के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को भी बढ़ावा देगा.
भारत एनसीएपी का लॉन्च भारत में सड़क सुरक्षा में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम है. इस कार्यक्रम से वाहनों की सुरक्षा और ड्राइवरों के व्यवहार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है. यह निर्माताओं और उपभोक्ताओं दोनों के लिए फायदे का सौदा है और यह भारत को वाहन चलाने के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है (Bharat NCAP Safety).
5 Star Safety Rating in Bharat NCAP: आज हम आपको उन 10 कारों के बारे में बताएंगे जिन्हे भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है.
Bharat NCAP Sticker: के तहत अब तक चार वाहनों को टेस्ट किया गया है. अब इसका नया स्टीकर लॉन्च किया गया है जिसमें क्यूआर कोड (QR Code) की भी सुविधा है.
Bharat NCAP को बीते 1 अक्टूबर 2023 से आधिकारिक तौर पर लागू कर दिया गया है. इस प्रोग्राम के तहत भारत में बनी या आयातित कारों का क्रैश टेस्ट कर उन्हें परफॉर्मेंस के आधार पर 0 से 5 के बीच सेफ्टी रेटिंग दी जाएगी.
Global NCAP पिछले एक दशक से 'सेफर कार्स फॉर इंडिया' कैंपेन के तहत भारत में बेची जाने वाली कारों का क्रैश टेस्ट करता आ रहा है. लेकिन अब Bharat NCAP के लॉन्च के बाद से इस ग्लोबल एजेंसी ने टेस्टिंग रोकने का फैसला किया है.
अब तक भारत में बेची जाने वाली कारों पर ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग दी जाती थी, जिसमें कारों से जीरो से 5 के बीच मिलने वाली स्टार रेटिंग से कार की मजबूती का अंदाजा लगाया जाता था. अब Bharat NCAP प्रोग्राम के तहत भारत में ही वाहनों का क्रैश टेस्ट किया जाएगा.
Bharat NCAP के तहत भारत में बनने वाली कारों को अब देशी स्टार रेटिंग दी जाएगी. अब तक देश में जिन वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री की जा रही है, उन्हें विदेशी ग्लोबल NCAP एजेंसी द्वारा सेफ्टी रेटिंग दी जाती थी.
भारत न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) एक क्रैश टेस्ट मूल्यांकन प्रोग्राम है, जो कि वाहनों की क्रैश टेस्टिंग के बाद उनके परफॉर्मेंस के आधार पर 0 से 5 स्टार रेटिंग देगा. जैसा कि आप अब तक ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में देखते आए हैं.