scorecardresearch
 
Advertisement

भारत vs INDIA

भारत vs INDIA

भारत vs INDIA

'भारत' को भारत कहा जाए या हिंदुस्तान या फिर इंडिया, इसपर देश में बहस छिड़ गई है. दरअसल 5 सितंबर 2023 को 'जी 20' के इन्विटेशन कार्ड पर 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा गया, जिसके वायरल होते ही नाम पर विरोध भी शुरू हो गया और देश की राजनीति को एक और मुद्दा मिल गया (Bharat vs INDIA).

देश की राजनीतिक घटनाक्रमों से अंदाजा लगया जा रहा था कि 'इंडिया' के स्थान पर 'भारत' के लिए सरकार कुछ करने वाली है. भारतीय संविधान के अनुच्छेद-1 में भारत को लेकर दी गई जिस परिभाषा में 'इंडिया, दैट इज भारत' यानी ' इंडिया अर्थात भारत' के जिन शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, उसमें से सरकार 'इंडिया' शब्द को निकालकर सिर्फ 'भारत' शब्द को ही रहने देने पर विचार कर रही है. 

और पढ़ें

भारत vs INDIA न्यूज़

Advertisement
Advertisement