scorecardresearch
 
Advertisement

भारती सिंह

भारती सिंह

भारती सिंह

भारती सिंह, कॉमेडियन

भारती सिंह लिंबाचिया (Bharti Singh Limbachiyaa) एक भारतीय हास्य कलाकार (Comedian) और टेलीविजन हस्ती हैं. भारती ने स्टैंड-अप कॉमेडी रियलिटी सीरीज द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 4 की सेकेंड रनर-अप थीं, जहां उन्हें लल्ली नाम के स्टैंड-अप कॉमेडी चाइल्ड कैरेक्टर के लिए काफी प्रशंसा मिली. सिंह ने कई कॉमेडी स्केच शो बनाए हैं और साथ ही विभिन्न अवार्ड शो की मेजबानी भी की है (Bharti Singh Debut).

उन्होंने रियलिटी शो झलक दिखला जा (Jhalak Dikhhla Jaa), नच बलिए 8  (Nach Baliye 8) और फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 9 (Fear Factor: Khatron Ke Khiladi 9)  में भाग लिया. दिसंबर 2019 तक वह उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) द्वारा परिकल्पित शो, खतरा खतरा खतरा में भी दिखाई दीं. भारती सिंह फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी 100 की सूची में शामिल हैं (Forbes India's celebrity 100 list.).

भारती ने कॉमेडी सर्कस 3 का तड़का और कॉमेडी सर्कस महासंग्राम में एक प्रतिभागी के रूप में भाग लिया और 2011 में, वह कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी सर्कस के तानसेन और कॉमेडी सर्कस का नया दौर में दिखाई दीं. उन्होंने इंडियाज गॉट टैलेंट के तीन सीरिज में भी होस्ट किया है. 2017 में, उन्होंने स्टार प्लस पर रियलिटी शो नच बलिए 8 में हर्ष के साथ 6ठा स्थान प्राप्त किया था. द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) (सीजन 2) में तितली यादव के रूप में भारती नजर आईं (Bharti Singh Comedy Shows). 

भारती सिंह का जन्म 3 जुलाई 1984 को अमृतसर, पंजाब में हुआ था (Bharti Singh Date of Birth). उनके पिता नेपाली मूल के हैं, जबकि मां एक पंजाबी हिंदू हैं. भारती जब सिर्फ दो साल की थी तब उनके पिता की मृत्यु हो गई थीं. भारती के दो भाई-बहन हैं (Bharti Singh Family).
3 दिसंबर 2017 को, भारती ने लेखक हर्ष लिम्बाचिया से शादी की (Bharti Singh Husband).

21 नवंबर 2020 को, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने भारती के आवास पर तलाशी ली और 86.5 ग्राम भांग (cannabis) बरामद की. उनको पूछताछ के लिए ले जाया गया और बाद में ब्यूरो ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया  (Bharti and Husband arrested  by NCB) और 2 दिन की पूछताछ के बाद 23 नवंबर 2020 को उसे जमानत दे दी गई (Bharti Singh granted bail).
 

और पढ़ें
Follow भारती सिंह on:

भारती सिंह न्यूज़

Advertisement
Advertisement