scorecardresearch
 
Advertisement

भेड़िया | फिल्म

भेड़िया | फिल्म

भेड़िया | फिल्म

भेड़िया

भेड़िया (Bhediya) हिंदी भाषा की कॉमेडी हॉरर फिल्म है (Horror Film). इस फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक हैं (Bhediya Director) और दिनेश विजन इसके निर्मिता हैं (Bhediya Producer). इसमें वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Senon) हैं. यह विजान की हॉरर-कॉमेडी ब्रह्मांड की तीसरी कड़ी है, जो 25 नवंबर 2022 को रिलीज होने वाली है (Bhediya Release Date).

फिल्म के निर्माता, दिनेश विजन ने पुष्टि की कि भेड़िया उनके हॉरर कॉमेडी ब्रह्मांड का हिस्सा है, जिसमें स्त्री, रूही और मुंझा जैसी फिल्में शामिल हैं. मुंजा 2018 की फिल्म स्त्री का प्रीक्वल होगा. भेडिया की शूटिंग मार्च से अप्रैल 2021 तक, अरुणाचल प्रदेश के क्षेत्रों - जीरो (लोअर सुबनसिरी), सागली (पापुम पारे) और पक्के-केसांग जिले के कुछ हिस्सों में की गई है. भेड़िया में 70 प्रतिशत से अधिक कलाकार अरुणाचल प्रदेश के हैं, जिनमें एक मुख्य पात्र जोमिन भी शामिल है. इसके अलावा, अरुणाचल के रैपर K4 खेको भी फिल्म में दिखाई देंगे. उन्होंने फिल्म के थीम गीत के बोल भी गाए और लिखे हैं (Bhediya Shooting Arunachal Pradesh). 

शूटिंग शेड्यूल के दौरान, वरुण धवन और उनकी पत्नी, डिजाइनर नताशा दलाल ने अप्रैल 2021 में अरुणाचल प्रदेश के तिरप और लोंगडिंग जिलों में भीषण आग के पीड़ितों को 1 लाख का दान दिया. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने भी जीरो में सेट का दौरा किया था. अरुणाचल प्रदेश में शूटिंग शेड्यूल 19 अप्रैल 2021 को पूरा हुआ और फिल्म को 10 जुलाई 2021 पूरी की गई (Bhediya).

और पढ़ें

भेड़िया | फिल्म न्यूज़

Advertisement
Advertisement