scorecardresearch
 
Advertisement

भीलवाड़ा

भीलवाड़ा

भीलवाड़ा

भीलवाड़ा

भीलवाड़ा (Bhilwara) भारत में राजस्थान राज्य का एक जिला है (District of Rajasthan). भीलवाड़ा शहर जिला मुख्यालय भी है (Bhilwara District Headquarter). यह उत्तर में अजमेर जिले से, पूर्व में बूंदी जिले से, दक्षिण में चित्तौड़गढ़ जिले से और पश्चिम में राजसमंद जिले से घिरा है. राज्य राजमार्ग (जयपुर-उदयपुर) भीलवाड़ा जिले से होकर गुजरता है (Bhilwara Location).

इस जिले में 7 उप-मंडल हैं- भीलवाड़ा, शाहपुरा, गंगापुर, गुलाबपुरा, आसिन्द, मंडलगढ़ और जाहजपुर (Bhilwara Tehsils). इन उप-मंडलों के अंतर्गत भारत की जनगणना 2011 की रिपोर्ट के अनुसार 12 तहसीलें हैं और ये 12 तहसीलों में पंचायत समितियां हैं- भीलवाड़ा, बनेरा, मंडल, मंडलगढ़, बीजोलिया, कोटरी, हुरदा, शाहपुरा, जाहजपुर, सहदा, आसिन्द और रायपुर. तहसीलों के अंतर्गत चार उप तहसील भी हैं. जिले का क्षेत्रफल 10,455 वर्ग किमी है (Bhilwara Area) और इसकी आबादी 24.08 लाख है (Bhilwara Population).

राज्य के बूंदी और भीलवाड़ा जिलों में 5,000 से 200,000 वर्ष के पाषाण युग के उपकरण पाए गए हैं (Bhilwara Stone Age Tools). यह जिला अपने कपड़ा और खनिज उद्योगों के लिए प्रसिद्ध है (BhilwaraTextile and Minerals Industries). 
 

और पढ़ें

भीलवाड़ा न्यूज़

Advertisement
Advertisement