scorecardresearch
 
Advertisement

भोजपुर

भोजपुर

भोजपुर

भोजपुर

भोजपुर (Bhojpur) भारत के बिहार राज्य (Bihar) का एक जिला है. आरा शहर इस जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है. भोजपुर जिला 1972 में अस्तित्व में आया. पहले यह शाहाबाद जिले का हिस्सा था. इस जिले का क्षेत्रफल 2,395  वर्ग किलोमीटर है (Bhojpur Area) और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 1,100 लोग रहते हैं (Bhojpur Density). इस जिले की 72.79 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. 

साल 1972 में शाहाबाद जिले को दो भागों भोजपुर और रोहतास में विभाजित किया गया था. बक्सर उस समय पुराने भोजपुर जिले का एक अनुमंडल था. 1992 में, बक्सर एक अलग जिला बन गया और शेष भोजपुर. इस जिले में अब तीन उप-मंडल हैं- आरा सदर, जगदीशपुर और पिरो. भोजपुर पटना डिवीजन के तहत आता है (Bhojpur District Formation).

महान परमार राजा भोज के नाम पर इस जिले का नाम भोजपुर रखा गया है क्योंकि सबसे शुरुआती बसने वाले परमार वंश के राजपूत शासक थे जिन्हें तब उज्जैनिया कहा जाता था (Bhojpur History).

और पढ़ें

भोजपुर न्यूज़

Advertisement
Advertisement