scorecardresearch
 
Advertisement

भोला

भोला

भोला

फिल्म

भोला

भोला (Bholaa, Film) एक आगामी हिन्दी फिल्म है. अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) इस फिल्म के निर्देशक हैं (Bholaa Director). फिल्म भोला, दक्षिण भारतीय फिल्म कैथी का रीमेक है (Bholaa Remake of Kaithi). हाल के कुछ फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी अजय देवगन के साथ अभिनेत्री तब्बू (Tabbu) नजर आने वाली हैं.

उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म दृश्यम 2 हिट रही है. इसके साथ ही, अजय ने फिल्म भोला का प्रमोशन शुरू कर दिया. फिल्म का मोशन पोस्टर और टीजर, दोनों ही रिलीज हो चुका है. फिल्म को 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा (Bholaa Release Date).  

अजय देवगन निर्देशित एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'भोला' 3डी में रिलीज होगी (Bholaa in 3D). इसके निर्माता रिलायंस एंटरटेनमेंट, अजय देवगन एफफिल्म्स और ड्रीम वारियर पिक्चर्स हैं (Bholaa Producers). फिल्म के सिनेमाटोग्राफर असीम बजाज है (Bholaa Cinematographer).

और पढ़ें

भोला न्यूज़

Advertisement
Advertisement