बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) 9 सितंबर 2024 को अपने 57वां जन्मदिन पर प्रियदर्शन के साथ एक और हॉरर कॉमेडी 'भूत बांग्ला' (Bhoot Bangla) की घोषणा की. इस फिल्म से अक्षय कुमार और प्रियदर्शन 14 साल बाद साथ में काम करने जा रहे हैं. ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी. जल्द ही इसका शूट शुरू किया जाएगा. इसे 2025 में रिलीज करने की तैयारी है.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने मकर संक्रांति के मौके पर अपनी फिल्म भूत बंगला के सेट से एक खास वीडियो शेयर किया है. वो अपनी फिल्म के को-स्टार परेश रावल संग सेट पर पतंग उड़ाते दिखाई दिए.
डायरेक्टर प्रियदर्शन की अपकमिंग फिल्म 'भूत बंगला' में अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस तब्बू नजर आ सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तब्बू ने फिल्म के लिए हामी भर दी है. 'भूत बंगला' 2 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी. इससे पहले निर्माताओं ने फिल्म के दो पोस्टर जारी किए हैं. देखें मूवी मसाला.