scorecardresearch
 
Advertisement

भूपेंद्र यादव

भूपेंद्र यादव

भूपेंद्र यादव

MP

भूपेंद्र यादव

भूपेंद्र यादव (Bhupender Yadav) भारत सरकार में श्रम और रोजगार, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री हैं. वह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (Bhupender Yadav BJP) हैं. वे राज्य सभा में संसद सदस्य हैं, राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करते हैं. इस पद पर वे 2012 से हैं. उन्हें पिछली बार अप्रैल 2018 में चुना गया था. 2024 आम चुनाव में भूपेंद्र यादव ने बड़ी जीत दर्ज की. अलवर सीट से उन्होंने 631992 वोट हासिल किए और कांग्रेस के ललित यादव को 48282 वोटों से शिकस्त दी. पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में उन्हें कैबिनेट मंत्री बनें. 

साल 2000 में, उन्हें अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का महासचिव नियुक्त किया गया 2009 तक वह इस पद पर रहे. वह लिब्रहान आयोग के सरकारी वकील थे, जिसने 1992 में बाबरी मस्जिद के विध्वंस की जांच की (Bhupender Yadav counsel for Liberhan Commission). और वह ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी ग्राहम स्टेन्स की हत्या मामले में भी वकील थे, जिसकी जांच न्यायमूर्ति वाधवा आयोग ने की थी.
 
यादव 2010 में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नियुक्त हुए. 4 अप्रैल 2012 को उन्हें राज्यसभा के सदस्य के रूप में चुना गया. यादव राजस्थान (2013), गुजरात (2017), झारखंड (2014) और उत्तर प्रदेश (2017) के विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी के लिए ठोस जीत हासिल करने के पीछे युद्ध कक्ष रणनीतिकार थे. यादव 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रभारी थे. जुलाई 2021 में, यादव को पर्यावरण के लिए कैबिनेट मंत्री के रूप में मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया (Bhupender Yadav Political Career). 

संसदीय चयन समितियों के विशेषज्ञ के रूप में यादव की प्रतिष्ठा ने उन्हें “कमिटी मैन” की उपाधि दी है. वह दिवाला और दिवालियापन संहिता, 2015 पर संयुक्त समिति के अध्यक्ष थे. वह सरोगेसी (विनियमन) विधेयक, 2019 पर राज्यसभा की चयन समिति के अध्यक्ष भी रहे हैं (Bhupender Yadav Parliamentary Committees).

यादव का जन्म 30 जून 1969 (Bhupender Yadav Date of Birth) को हरियाणा के गुड़गांव जिले के पटौदी, जमालपुर, में हुआ था. उन्होंने गवर्नमेंट कॉलेज, अजमेर से स्नातक की डिग्री और कानून की डिग्री प्राप्त की है (Bhupender Yadav Education).उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @byadavbjp है. उनके फेसबुक पेज का नाम Bhupender Yadav BJP है. वह इंस्टाग्राम पर bhupenderyadavofficial यूजरनेम से एक्टिव हैं.

और पढ़ें
Follow भूपेंद्र यादव on:

भूपेंद्र यादव न्यूज़

Advertisement
Advertisement