scorecardresearch
 
Advertisement

भूपेंद्र पटेल

भूपेंद्र पटेल

भूपेंद्र पटेल

CM, Gujarat

भूपेंद्र पटेल

भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) का पूरा नाम भूपेंद्रभाई रजनीकांतभाई पटेल है (Bhupendrabhai Rajnikantbhai Patel). वह सितंबर 2021 से गुजरात के मुख्यमंत्री हैं. 2022 गुजरात विधानसभा चुनाव में भारी मतों के जीत के साथ दोबारा मुख्यमंत्री बनाएं गए(Bhupendra Patel, CM Gujarat). वह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं (Bhupendra Patel Member BJP). उन्होंने अहमदाबाद के नगर निकायों से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. वह 2017 में घाटलोदिया निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले गुजरात विधान सभा के सदस्य चुने गए थे.

भूपेंद्र पटेल का जन्म 15 जुलाई 1962 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था (Bhupendra Patel Age). वह एक गुजराती कदवा पाटीदार-कुर्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. भूपेंद्र पटेल ने अप्रैल 1982 में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, अहमदाबाद से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया है (Bhupendra Patel Education). साथ ही, वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे (Bhupendra Patel RSS).

वह पेशे से एक बिल्डर हैं. वह सरदारधाम विश्व पाटीदार केंद्र के ट्रस्टी और विश्व उमिया फाउंडेशन की स्थायी समिति के अध्यक्ष भी हैं.  वह दादा भगवान द्वारा स्थापित अकरम विज्ञान आंदोलन के अनुयायी हैं.

पटेल 1995 से 2000 और 2004-2006 में मेमनगर नगरपालिका के सदस्य थे. वे मेमनगर नगरपालिका के अध्यक्ष भी थे. वह 2008 से 2010 तक अमदावद नगर निगम (एएमसी) के स्कूल बोर्ड के उपाध्यक्ष थे. वह 2010 से 2015 तक थलतेज वार्ड के पार्षद थे. वह 2015 से 2017 तक अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (AUDA) के अध्यक्ष रहे. उन्होंने एएमसी की स्थायी समिति के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शशिकांत पटेल के खिलाफ चल रहे 2017 गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पटेल घाटलोदिया निर्वाचन क्षेत्र के लिए गुजरात विधान सभा के सदस्य बने. 11 सितंबर 2021 को विजय रूपाणी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. पटेल को 12 सितंबर 2021 को गांधीनगर में पार्टी विधानमंडल की बैठक में सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल के नेता और गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया था. उन्होंने 13 सितंबर 2021 को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली (Bhupendra Patel Political Career). 08 फरवरी 2022 को उन्होंने एक नई गुजरात IT / ITES नीति 2022-2027 लॉन्च की है.

और पढ़ें

भूपेंद्र पटेल न्यूज़

Advertisement
Advertisement