scorecardresearch
 
Advertisement

भूपिंदर सिंह

भूपिंदर सिंह

भूपिंदर सिंह

भूपिंदर सिंह

भूपिंदर सिंह (Bhupinder Singh), एक भारतीय संगीतकार थे. वह मुख्य रूप से एक गजल गायक और एक बॉलीवुड पार्श्व गायक भी थे. अपने करियर की शुरुआत में भूपिंदर ने, दिल्ली स्थित ऑल इंडिया रेडियो में गाया करते थे, साथ ही, दूरदर्शन केंद्र में भी प्रदर्शन किया करते थे.

उनका जन्म 6 फरवरी 1940 को अमृतसर, पंजाब (Amritsar, Punjab) में हुआ था (Bhupinder Singh Born). उनके पिता प्रो नाथ सिंह, एक प्रशिक्षित गायक और एक संगीत शिक्षक थें (Bhupinder Singh Father). भूपिंदर ने बांग्लादेशी गायिका मिताली मुखर्जी (Mitali Mukherjee) से शादी की और पार्श्व गायन से दूर हो गए. मिताली मुखर्जी एक गायिका भी हैं. साथ में, उन्होंने गजल और लाइव प्रदर्शन किया था (Bhupinder Singh Wife). उनका एक बेटा है जो एक संगीतकार भी है (Bhupinder Singh Son). भूपिंदर सिंह की  82 वर्ष की आयु में 18 जुलाई 2022 को निधन हो गया (Bhupinder Singh Death).

1962 में, संगीत निर्देशक मदन मोहन ने भूपिंदर सिंह को सुना और उन्हें मुंबई बुलाया. उन्होंने उन्हें चेतन आनंद की फिल्म हकीकत में मोहम्मद रफी, तलत महमूद और मन्ना डे के साथ "होके मजबूर मुझे उसे बुलाया होगा" गाने का मौका दिया. खय्याम ने उन्हें "आखिरी खत" फिल्म में सोलो दिया था. पार्श्व गायन में भूपिंदर की आवाज सबसे अनोखी है. उन्होंने किशोर कुमार और मोहम्मद रफी के साथ कुछ लोकप्रिय युगल गीत गाए हैं (Bhupinder Singh Career).

उनके प्रसिद्ध गीतों में "दिल ढूंढता है", "दो दीवाने शहर में", "नाम गुम जाएगा", "करोगे याद तो", "मीठे बोल बोले", "कभी किसी को मुकम्मल", "किसी नजर को तेरा इंतजार आज भी" और "एक अकेला शहर में" शामिल हैं. उन्होंने राजेश खन्ना पर फिल्माया गया गाना दुनिया छूटे यार ना टूटे गाया था. आरडी बर्मन ने उन्हें रात बनू में गीत बनो तुम, नाम गुम जाएगा, कहिया कहां से आना हुआ और बीते ना बिताए रैना जैसे गाने गाए दिए जिसने उन्हें प्रसिद्ध बना दिया (Bhupinder Singh Hit Songs).

और पढ़ें

भूपिंदर सिंह न्यूज़

Advertisement
Advertisement