scorecardresearch
 
Advertisement

बीकानेर

बीकानेर

बीकानेर

बीकानेर

बीकानेर (Bikaner) राजस्थान राज्य (Rajasthan) का एक जिला है. बीकानेर शहर जिला मुख्यालय भी है (Bikaner District Headquarter). जिला बीकानेर डिवीजन में चूरू, श्री गंगानगर और हनुमानगढ़ के तीन अन्य जिलों के साथ स्थित है (Bikaner Division). यह जिला उत्तर में गंगानगर जिले, उत्तर पूर्व में हनुमानगढ़ जिले, पूर्व में चूरू जिले, दक्षिण पूर्व में नागौर जिले, दक्षिण में जोधपुर जिले, दक्षिण पश्चिम में जैसलमेर जिले और उत्तर पश्चिम में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से घिरा है (Bikaner Geographical Location).

यहां 1498 गांव और 290 ग्राम पंचायतें हैं. एक नगर निगम जो कि बीकानेर है और छह नगर परिषदें - देशनोक, नोखा, डूंगरगढ़, खाजूवाला, लूणकरणसर और नापासर हैं (Bikaner Villages and Panchayat). 
बीकानेर जिले में आठ उप-मंडल हैं जिन्हें तहसील कहा जाता है- बीकानेर, नोखा, लूणकरणसर, खाजूवाला, श्री डूंगरगढ़, कोलायत, छतरगढ़ और पुगल. दो उप-तहसील हैं- बज्जू कोलायत में है और महाजन लूणकरणसर में है (Bikaner Tehsils).

जिले का क्षेत्रफल 30247.90 वर्ग किमी है (Bikaner Area). 2011 की जनगणना के अनुसार बीकानेर जिले की जनसंख्या 23.63 लाख है (Bikaner Population) और इसका जनसंख्या घनत्व 78 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है (Bikaner Density). बीकानेर में प्रत्येक 1,000 पुरुषों पर 903 महिलाओं का लिंगानुपात है (Bikaner Sex Ratio). इस जिले की साक्षरता दर 65.92% है (Bikaner Literacy).

बीकानेर जिला थार मरुस्थल में स्थित है. यहां स्थित इंदिरा गांधी नहर, जिसे राजस्थान नहर के रूप में भी जाना जाता है. यह नहर जिले के उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम तक बहती है, जिससे जिले के लिए सिंचाई का पानी उपलब्ध होता है (Bikaner Indira Gandhi Canal).

और पढ़ें

बीकानेर न्यूज़

Advertisement
Advertisement