scorecardresearch
 
Advertisement

बिलासपुर

बिलासपुर

बिलासपुर

बिलासपुर

बिलासपुर (Bilaspur) जिला भारत के छत्तीसगढ़ राज्य का एक जिला है (District of Chhattisgarh). बिलासपुर शहर जिले का मुख्यालय है (District Headquarter). 2011 तक, यह रायपुर के बाद छत्तीसगढ़ का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला जिला है. बिलासपुर जिला उत्तरी अक्षांश और पूर्वी देशांतर के बीच स्थित है. जिला उत्तर में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले, पश्चिम में मध्य प्रदेश राज्य के अनूपपुर जिले और डिंडोरी जिले, दक्षिण पश्चिम में कबीरधाम, दक्षिण में दुर्ग और रायपुर और पूर्व में कोरबा और जांजगीर-चांपा से घिरा है (Bilaspur Geographical Location ). जिले का कुल क्षेत्रफल 6,377 वर्ग किलो मीटर है (Bilaspur Toatal Area). 

25 मई 1998 को मूल बिलासपुर जिले को 3 छोटे जिलों में विभाजित किया गया था- वर्तमान बिलासपुर, कोरबा और जांजगीर-चांपा (Bilaspur Formation).

2011 की जनगणना के अनुसार, बिलासपुर जिले की जनसंख्या 16,25,502 है (Bilaspur Population). जिले का जनसंख्या घनत्व 322 निवासी प्रति वर्ग किलोमीटर है (Bilaspur Density). बिलासपुर में प्रत्येक 1000 पुरुषों पर 972 महिलाओं का लिंगानुपात है (Bilaspur Sex Ratio) और साक्षरता दर 71.59% है (Bilaspur Literacy).

बिलासपुर साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स का मुख्यालय है (Bilaspur Coalfields), जो कोल इंडिया की सबसे बड़ी और सबसे लाभदायक सहायक कंपनी है. बिलासपुर जिले में सबसे बड़ी संख्या में सीमेंट कारखाने हैं (Bilaspur Economy).

इस जिले में अचानकमार वन्यजीव अभयारण्य है (Bilaspur Tourism).

और पढ़ें

बिलासपुर न्यूज़

Advertisement
Advertisement