scorecardresearch
 
Advertisement

बिलावल भुट्टो

बिलावल भुट्टो

बिलावल भुट्टो

बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) एक पाकिस्तानी राजनेता हैं, जो 27 अप्रैल 2022 से पाकिस्तान के 37वें विदेश मंत्री  हैं (Foreign Minister Pakistan). वह 2007 में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बने (Bilawal Bhutto, Chairman PPP). बिलावल 13 अगस्त 2018 को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य बने.

बिलावल भुट्टो जरदारी का जन्म 21 सितंबर 1988 को हुआ था. वह पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे हैं (Bilawal Bhutto Parents). वह पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो और नुसरत भुट्टो के नाती हैं (Bilawal Bhutto Family).

बिलावल कराची ग्रामर स्कूल और इस्लामाबाद में फ्रोबेल इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है. फिर अपनी मां के साथ 1999 में दुबई चले गए और वहां उन्होंने राशिद स्कूल फॉर बॉयज से पढ़ाई की. आगे की पढ़ाई ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से क्राइस्ट चर्च में आधुनिक इतिहास और राजनीति में कला स्नातक की डिग्री प्राप्त की (Bilawal Bhutto Education).

28 जून 2018 को बिलावल के नेतृत्व में पीपीपी 2018 के आम चुनावों के लिए अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करने वाली पहली राजनीतिक पार्टी बन गई. 25 जुलाई 2018 को हुए पाकिस्तान आम चुनाव में बिलावल के नेतृत्व में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने चुनाव लड़ा और सिंध में सबसे बड़ी पार्टी और पाकिस्तान की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी. पार्टी ने नेशनल असेंबली में 43 सीटें जीतीं, जो 2013 के आम चुनावों की तुलना में नौ अधिक सीटें (Bilawal Bhutto Political Career).

11 फरवरी 2020 को बिलावल को फर्जी बैंक खातों और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बयान देने के लिए राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने तीसरी बार तलब किया गया था. ब्यूरो ने कहा कि बिलावल ने कहा था कि वह जरदारी ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड (जेडपीजीएल) के प्रबंधन मामलों से अनजान थे. लेकिन यह पता चला कि उन्होंने सीईओ के रूप में 2011 - 2016 के लिए ZGPL के ऑडिट किए गए खातों पर हस्ताक्षर किए थे और उन्हें फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू में जमा किया था, इस तरह उनके दावे को नकारते हुए कि वह ZGPL के मामलों को नहीं चला रहे थे (Bilawal Bhutto Money Laundering Case).

और पढ़ें
Follow बिलावल भुट्टो on:

बिलावल भुट्टो न्यूज़

Advertisement
Advertisement