scorecardresearch
 
Advertisement

बर्ड फ्लू

बर्ड फ्लू

बर्ड फ्लू

पक्षियों को संक्रमित करने वाले इन्फ्लूएंजा वायरस मनुष्यों को भी संक्रमित कर सकते हैं. इस प्रकार का फ्लू अक्सर बीमार पक्षियों के संपर्क में आने से होता है (Bird Flu). यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी फैल सकता है. इसके लक्षण दो से आठ दिनों के भीतर पता चलता है. यहर सामान्य फ्लू की तरह ही लगता है. इसके लक्षणों में खांसी, बुखार, गले में खराश, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द और सांस लेने में तकलीफ हो सकती है.

इस वायरस के कारण पेट की समस्याओं, सांस लेने की समस्याओं या सीएनएस बिगड़ सकते हैं. यह बीमारी मनुष्यों में उच्च मृत्यु दर का कारण बन सकती है. इसके ट्रिटमेंट के दौरान कुछ एंटीवायरल दवाएं यदि लक्षणों के दो दिनों के भीतर ली जाती हैं, तो मरीज स्वस्थ हो जाता है.

जून 2024 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने पुष्टि की है कि भारत के पश्चिम बंगाल में एक चार वर्षीय बच्चे को H9N2 बर्ड फ्लू वायरस से संक्रमित हो गया. उस बच्चे को फरवरी 2024 में गंभीर सांस समस्याओं, तेज बुखार और पेट में ऐंठन महसूस हुआ जिसके बाद उसे एक स्थानीय अस्पताल की भर्ती कराया गया था. उपचार करने के बाद बच्चे को तीन महीने बाद छुट्टी दे दी गई (Bird Flu India). 

और पढ़ें

बर्ड फ्लू न्यूज़

Advertisement
Advertisement