scorecardresearch
 
Advertisement

बिड़ला ग्रुप

बिड़ला ग्रुप

बिड़ला ग्रुप

आदित्य बिड़ला समूह

आदित्य बिड़ला समूह (Aditya Birla Group) एक भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह है, जिसका मुख्यालय मुंबई में है (Aditya Birla Group Headquarter). इस ग्रुप का विस्तार 26 देशों में है (Aditya Birla Group in 36 Countries). समूह की स्थापना 1857 में सेठ शिव नारायण बिड़ला (Seth Shiv Narayan Birla) ने की थी (Foundation of Aditya Birla Group). समूह में विस्कोस स्टेपल फाइबर, धातु, सीमेंट, विस्कोस फिलामेंट यार्न, ब्रांडेड परिधान, कार्बन ब्लैक, रसायन, उर्वरक, इंसुलेटर, वित्तीय सेवाओं और दूरसंचार कंपनियां शामिल है (Birla Group of Companies).

बिड़ला समूह के मालिक कुमार मंगलम बिरला (Kumar Mangalam Birla) हैं (Owner of Aditya Birla Group) और संतरूप मिश्रा (Santrupt Misra) इसके अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं (Chairman, Managing Director and Chief Executive Officer of Aditya Birla Group).

यह भारत के सबसे बड़े कॉरपोरेट घरानों में से एक है. यह 26 देशों - भारत, जर्मनी, ब्रिटेन, ब्राजील, इटली, हंगरी, अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, मिस्र, लक्जमबर्ग, फिलीपींस, संयुक्त अरब अमीरात, स्विट्जरलैंड, सिंगापुर, म्यांमार, चीन, थाईलैंड, लाओस, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, मलेशिया, बहरीन, वियतनाम और दक्षिण कोरिया में काम कर रहा पहला बहुराष्ट्रीय निगम है. कंपनी प्रमुख रूप से अलौह धातुओं, विस्कोस फिलामेंट यार्न, विस्कोस स्टेपल फाइबर, सीमेंट, उर्वरक, रसायन, ब्रांडेड परिधान, कार्बन ब्लैक, स्पंज आयरन, दूरसंचार, आईटी सेवाओं, वित्तीय सेवाओं, इंसुलेटर और बीपीओ के कारोबार में है (Companies of Aditya Birla Group).

 

और पढ़ें

बिड़ला ग्रुप न्यूज़

Advertisement
Advertisement