बॉबी कटारिया (Bobby Kataria) एक मशहूर YouTuber हैं. बॉबी कटारिया को कबूतरबाजी के आरोप में मई 2024 में गिरफ्तार कर लिया गया. बॉबी के खिलाफ 27 मई 2024 को फतेहपुर जिले के अरुण कुमार ने गुरुग्राम में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद बॉबी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया था.
दरअसल बॉबी कटारिया नौकरी के नाम पर लोगों को विदेश भेजकर बंधक बना उनसे साइबर ठगी करा रहे थे.
पहले भी बॉबी अपने Youtube के कंटेंट के लिए गिरफ्तार हो चुके हैं. कभी शराब पीकर सड़क पर गाड़ियों को रोक कर ट्रैफिक जाम करवाते हुए तो कभी बीच सड़क पर कुर्सी रखकर शराब पीते हुए उनका वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.
एनआईए के बयान में कहा गया है कि तलाशी के दौरान डिजिटल डिवाइस और दस्तावेज आदि सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई. एनआईए ने बयान में आगे बताया कि लक्षित स्थान मुख्य आरोपी बलवंत उर्फ बॉबी कटारिया के सहयोगियों और कार्यालयों से जुड़े परिसर थे.
मामले के जांच अधिकारी उप-निरीक्षक प्रमोद कुमार ने कहा, कटारिया ने सीकर (राजस्थान), ग्रेटर फरीदाबाद और नाभा (पंजाब) सहित गुरुग्राम में कार्यालय खोले थे और उन्होंने अब तक 33 लोगों को विदेश भेजा है, जिनमें से 12 को आर्मेनिया, 2 को सिंगापुर, 4 को बैंकॉक, 3 को कनाडा और 12 को लाओस भेजा था.
पुलिस ने जानकारी दी है कि छापेमारी में कटारिया के पास से 20 लाख रुपए कैश, कुछ दस्तावेज और चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर (ACP) क्राइम वरुण दहिया ने कहा, 'आरोपी बॉबी कटारिया को तीन दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. पुलिस जांच के सभी पहलुओं पर गौर कर रही है.'
पुलिस ने जानकारी दी है कि छापेमारी में कटारिया के पास से 20 लाख रुपए कैश, कुछ दस्तावेज और चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर (ACP) क्राइम वरुण दहिया ने कहा, 'आरोपी बॉबी कटारिया को तीन दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. पुलिस जांच के सभी पहलुओं पर गौर कर रही है.'
नौकरी के नाम पर विदेश भेजकर बंधक बना साइबर ठगी कराने के मामले में पुलिस ने यूट्यूबर बॉबी कटारिया को गिरफ्तार किया है. NIA और गुरुग्राम पुलिस ने सेक्टर 109 में बॉबी कटारिया के फ्लैट और आफिस में रेड की और वहां से कई संदिग्ध कागजात और कैश बरामद किए. अब पुलिस मंगलवार सुबह बॉबी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी.