scorecardresearch
 
Advertisement

बंगाईगांव

बंगाईगांव

बंगाईगांव

बंगाईगांव (Bongaigaon) असम राज्य का एक प्रशासनिक जिला है (District of Assam). जिला मुख्यालय बंगाईगांव में ही स्थित है. जिले का क्षेत्रफल 1,093 वर्ग किलोमीटर है (Bongaigaon Area). बंगाईगांव जिला 29 सितंबर 1989 को गोलपारा और कोकराझार जिलों के कुछ हिस्सों को मिलाकर बनाया गया था. बंगाईगांव जिला पूर्व में बारपेटा, दक्षिण में ब्रह्मपुत्र (Brahmaputra) और उत्तर और पश्चिम कोने में कोकराझार से घिरा हुआ है और उत्तर में भूटान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है (Bongaigaon Geographical Location).

इस जिले में चार असम विधानसभा क्षेत्र हैं- बंगाईगांव, बिजनी, अभयपुरी उत्तर और अभयपुरी दक्षिण. उत्तरार्द्ध को अनुसूचित जाति के लिए नामित किया गया है. बिजनी कोकराझार लोकसभा क्षेत्र में है, जबकि अन्य तीन बारपेटा लोकसभा क्षेत्र में हैं (Bongaigaon Constituencies).

2011 की जनगणना के अनुसार जिले की कुल जनसंख्या 738,804 है (Bongaigaon Population). जिले की 49 फीसदी आबादी असमिया, 43.35 फीसदी बंगाली, 3.06 फीसदी हिंदी, अपनी पहली भाषा के रूप में बोलती है (Bongaigaon Languages).

जिले के तीन अनुमंडल हैं- बंगाईगांव, बिजनी और उत्तरी सलमारा. 2004 में बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (BTC) के तहत जिले के मुख्य रूप से बिजनी उपखंड के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र को चिरांग जिला बनाने के लिए दिया गया था, जिसका जिला मुख्यालय काजलगांव था.

और पढ़ें

बंगाईगांव न्यूज़

Advertisement
Advertisement