'छावा' ने रविवार को, शनिवार से कम कमाई की है. मगर एक बड़े क्रिकेट मैच के बावजूद जिस तरह इस फिल्म के लिए भीड़ जुटी, वैसा बहुत कम ही फिल्मों के साथ होता है. विक्की की फिल्म ने दूसरे वीकेंड में एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो अबतक कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं बना सकी है.
'छावा' को एडवांस बुकिंग में ही जनता से अच्छा रिस्पॉन्स मिलने लगा था. मगर जनता के वर्ड ऑफ माउथ ने ऐसा माहौल बना दिया कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों से भी काफी आगे बढ़कर परफॉर्म किया है. विक्की की फिल्म, इतिहास पर बेस्ड बॉलीवुड फिल्मों में सबसे आगे चल रही है.
'छावा' बड़े बजट-ग्रैंड विजुअल्स और सॉलिड अपील वाली उस तरह की फिल्म है जो एक एक्टर को बड़ा स्टार बनाती है. बड़े बजट की फिल्म की कामयाबी का सबसे महत्वपूर्ण पहला कदम होता है इसकी ओपनिंग. और 'छावा' इस मामले में बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से धाक जमाने के लिए तैयार दिख रही है.
दो लव स्टोरीज ने मिलकर थिएटर्स में वैलेंटाइन्स वीक की शुरुआत की मगर इनके बीच सबसे ज्यादा भौकाल बना 'बैडऐस रविकुमार' का. हिमेश रेशमिया की इस फिल्म को सोशल मीडिया पर एक अलग लेवल की चर्चा तो मिली ही, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर भी एक बड़ा कमाल किया.