scorecardresearch
 
Advertisement

ब्रह्मपुत्र नदी

ब्रह्मपुत्र नदी

ब्रह्मपुत्र नदी

भारत की प्रमुख नदियों में से एक ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra River) तिब्बत, पूर्वोत्तर भारत और बांग्लादेश से होकर बहती है. इसे अरुणाचली में सियांग या दिहांग नदी और बंगाली में जमुना नदी के नाम से जाना जाता है. यह दुनिया की 9वीं सबसे बड़ी नदी है और 15वीं सबसे लंबी नदी है. इसकी लंबाई 3,969 किमी है. 

यह तिब्बत के बुरांग काउंटी में हिमालय के उत्तरी किनारे पर कैलाश पर्वत के पास मानसरोवर झील क्षेत्र से निकलती और अरुणाचल प्रदेश में प्रवेश करती है. यह अरुणाचल प्रदेश के गेलिंग गांव के पास भारत में प्रवेश करती है और असम घाटी और बांग्लादेश में बहती है.

विशाल गंगा डेल्टा में, यह गंगा के साथ विलीन हो जाती है, जिसे बांग्लादेश में पद्मा के नाम से जाना जाता है और अंततः बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है.

भारत में ब्रह्मपुत्र सिंचाई और परिवहन के लिए एक महत्वपूर्ण नदी है. नदी की औसत गहराई 30 मीटर (100 फीट) है और इसकी अधिकतम गहराई 135 मीटर (440 फीट) है. जब हिमालय की बर्फ पिघलती है, तो वसंत में नदी में विनाशकारी बाढ़ आने का खतरा होता है. ब्रह्मपुत्र का औसत निर्वहन लगभग 19,800 m3/s (700,000 cu ft/s) है और बाढ़ लगभग 100,000 m3/s (3,500,000 cu ft/s) तक पहुंच जाती है.

यह दुनिया की उन कुछ नदियों में से एक है जिसमें ज्वारीय प्रवाह (tidal bore) होता है. इसकी अधिकांश लंबाई नेविगेबल है यानी जहाज या नाव खेने लायक, जिसमें होकर जहाज या नाव जा सके. ·

और पढ़ें

ब्रह्मपुत्र नदी न्यूज़

Advertisement
Advertisement