scorecardresearch
 
Advertisement

बीएसएफ

बीएसएफ

बीएसएफ

सीमा सुरक्षा बल (BSF) पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ अपनी सीमाओं पर भारत का सीमा रक्षक संगठन है. यह भारत के पांच केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में से एक है. इसकी स्थापना 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के मद्देनजर की गई थी.

युद्ध छिड़ने के दौरान इसकी विभिन्न सक्रिय भूमिकाएं होती हैं. सीएपीएफ के पास नौसेना, वायु विंग और एक तोपखाने रेजिमेंट जैसी सुविधाएं होती है. यह गृह मंत्रालय के नियंत्रण में आता है. हालांकि, बीएसएफ के पास अधिकारियों या 'कैडर' का एक छोटा सा बल है. बीएसएफ के प्रमुख एक भारतीय पुलिस महानिदेशक (डीजी) होते हैं. बीएसएफ में 1965 में 25 बटालियन थे जो अब बढ़कर 192 बटालियन हो गई है, जिसमें विस्तारित एयर विंग, नौसेना, एक तोपखाने रेजिमेंट और विशेष इकाइयों सहित 2,70,000 कर्मचारी है. यह वर्तमान में विश्व का सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा बल है. बीएसएफ को भारतीय क्षेत्रों की पहली रक्षा पंक्ति कहा गया है.

और पढ़ें

बीएसएफ न्यूज़

Advertisement
Advertisement