scorecardresearch
 
Advertisement

बुरहानपुर

बुरहानपुर

बुरहानपुर

बुरहानपुर

बुरहानपुर (Burhanpur) भारतीय राज्य मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का एक जिला है. इस जिले का प्रशासनिक मुख्यालय भी यहीं है. यह शहर ताप्ती नदी (Tapti River) के उत्तरी तट पर और राज्य की राजधानी भोपाल (Bhopal) से 340 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है. इसका क्षेत्रफल 3,427 वर्ग किलोमीटर है (Burhanpur Area). बुरहानपुर जिले में 2 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं (Burhanpur Assembly constituency) 

2011 जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक बुरहानपुर की जनसंख्या (Burhanpur Population) 7.58 लाख है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 221 लोग रहते हैं (Density). यहां का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 951 है. इसकी 64.36 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 71.80 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 56.58 फीसदी है (Burhanpur literacy).

बुरहानपुर 753-982 तक राष्ट्रकूट राजवंश के अधीन एक महत्वपूर्ण शहर था. ताप्ती नदी और असीरगढ़ किले (Asirgarh Fort) की खुदाई में प्रागैतिहासिक काल के कई सिक्के, देवी की मूर्तियां और मंदिर मिले हैं. बुरहानपुर एक खूबसूरत शहर बन गया और इसके विस्तार में कई ऐतिहासिक स्मारक हैं, मुख्य रूप से महान मुगल सम्राट शाहजहां (Shah Jahan) के महत्वपूर्ण किले. शाहजहां ने इस शहर में काफी समय बिताया और शाही किले (Shahi Qila) को जोड़ने में मदद की. शाही किला बुरहानपुर में एक राजसी महल है, जो ताप्ती नदी के पश्चिम में स्थित है. 1720 के दशक में, मालवा (Malwa) और दिल्ली (Delhi) के अपने अभियान के दौरान मराठा पेशवा बाजीराव (Maratha Peshwa Bajirao) ने शहर पर कब्जा कर लिया था. 1750 के दशक में, हैदराबाद के निजाम (Nizam of Hyderabad) को हराने वाले सदाशिवराव भाऊ (Sadashivrao Bhau) ने शहर पर अधिकार कर लिया. मराठा साम्राज्य के पतन के बाद इस शहर को सिंधिया (Scindia) को दिया गया था और फिर अंततः 1818 में मराठों द्वारा अंग्रेजों को सौंप दिया गया था (History of Burhanpur).
 

और पढ़ें

बुरहानपुर न्यूज़

Advertisement
Advertisement