चार साल पहले जोरशोर से एलान हुआ कि इस्लामिक स्टेट (ISIS) का सफाया हो चुका है. सीरिया और इराक के बड़े शहर नए सिरे से बसाए जाने लगे. कैंप बने, जहां इस्लामिक स्टेट से बचे शरणार्थी रखे गए. बड़े लीडर्स के मरने पर चरमपंथी सोच वाले मिटिलेंट भागे तो, लेकिन सिर्फ जगह बदलने के लिए. क्या यह संगठन खत्म हो गया?