scorecardresearch
 
Advertisement

कैप्टन अमरिंदर सिंह

कैप्टन अमरिंदर सिंह

कैप्टन अमरिंदर सिंह

कैप्टन अमरिंदर सिंह, राजनेता 

अमरिंदर सिंह जिन्हें सार्वजनिक रूप से कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) के नाम से जाना जाता है, एक भारतीय राजनेता हैं, जिन्होंने पंजाब के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया (Captain Amarinder Singh Former CM of Punjab). वे पटियाला से विधान सभा के एक निर्वाचित सदस्य और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी थे. उन्होंने इससे पहले 2002 से 2007 तक पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में भी कार्य किया है. उनके पिता पटियाला रियासत के अंतिम महाराजा थे (Captain Amarinder Singh Son of the last Maharaja of the princely state of Patiala). उन्होंने 1963 से 1966 तक भारतीय सेना में भी सेवा दी है. कैप्टन सिंह ने 18 सितंबर 2021 को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

कैप्टन अमरिंदर का जन्म 11 मार्च 1942 को हुआ. वह महाराजा सर यादविंदर सिंह और पटियाला की महारानी मोहिंदर कौर के पुत्र हैं (Captain Amarinder Singh Age and Family). दून स्कूल, देहरादून जाने से पहले उन्होंने लोरेटो कॉन्वेंट, तारा हॉल, शिमला और लॉरेंस स्कूल, सनावर में पढ़ाई की (Captain Amarinder Singh Education). उनकी पत्नी, परनीत कौर 2009 से अक्टूबर 2012 तक विदेश राज्य मंत्री रहीं (Captain Amarinder Singh’s Wife). उनका एक बेटा रणिंदर सिंह और एक बेटी जय इंदर कौर है (Captain Amarinder Singh’s Children). 

सिंह ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय सैन्य अकादमी से स्नातक होने के बाद जून 1963 से दिसंबर 1966 तक भारतीय सेना में कार्य किया. उन्हें सिख रेजिमेंट में कमीशन दिया गया था. उन्होंने अपने परिवार की देखभाल के लिए 1965 की शुरुआत में सेना छोड़ दी लेकिन 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की शुरुआत के साथ सेवा में लौट आए थे (Captain Amarinder Army Career).

उन्हें राजीव गांधी द्वारा कांग्रेस में शामिल किया गया था, जो स्कूल से उनके दोस्त थे और पहली बार 1980 में लोकसभा के लिए चुने गए थे. 1984 में, उन्होंने ऑपरेशन ब्लू स्टार (Operation Blue Star) के दौरान सेना की कार्रवाई के विरोध में संसद और कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद, वह शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए और राज्य सरकार में कृषि, वन, विकास और पंचायत मंत्री बने. वे 1999 से 2017 तक तीन मौकों पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे और 2002 से 2007 तक पंजाब के मुख्यमंत्री भी रहे. 11 मार्च 2017 को कांग्रेस पार्टी ने उनके नेतृत्व में राज्य विधानसभा चुनाव जीता और उन्होंने 16 मार्च 2017 को पंजाब के 26वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. 18 सितंबर 2021 को, उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में इस्तीफा दे दिया. 28 अक्टूबर 2021 को, उन्होंने घोषणा की कि वह जल्द ही एक नई पार्टी बनाएंगे और वह भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे. अमरिंदर सिंह ने 2 नवंबर 2021 पंजाब लोक कांग्रेस (Captain Amarinder Singh’s New Party Punjab Lok Congress) का गठन किया और उनकी पार्टी के 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव में सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की (Captain Amarinder Singh Political Career).

उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @capt_amarinder है. उनके फेसबुक पेज का नाम Captain Amarinder Singh है. वे इंस्टाग्राम पर capt_amarindersingh यूजरनेम से एक्टिव हैं.
 

और पढ़ें
Follow कैप्टन अमरिंदर सिंह on:

कैप्टन अमरिंदर सिंह न्यूज़

Advertisement
Advertisement