scorecardresearch
 
Advertisement

कैप्टन मिलर|फिल्म

कैप्टन मिलर|फिल्म

कैप्टन मिलर|फिल्म

कैप्टन मिलर (Captain Miller) तमिल भाषा की एक्शन फिल्म है, जिसके निर्देशक अरुण मथेश्वरन हैं और सत्य ज्योति फिल्म्स द्वारा निर्मित है. इसमें धनुष मुख्य भूमिका में हैं. प्रियंका अरुल मोहन, शिव राजकुमार, सुदीप किशन, जॉन कोककेन और एडवर्ड सोनेनब्लिक सहायक भूमिकाओं में हैं. कैप्टन मिलर दुनिया भर में 12 जनवरी 2024 को आईमैक्स और 2डी दोनों प्रारूपों में रिलीज होगी.

अरुण ने 2018 में स्क्रिप्ट लिखी थी. फिल्म की घोषणा जुलाई 2022 में की गई थी. मुख्य फोटोग्राफी सितंबर में शुरू हुई और 2023 के अंत तक चेन्नई, तिरुनेलवेली और तेनकासी में पूरी हुई. संगीत जी. वी. प्रकाश कुमार द्वारा रचित है, सिनेमेटोग्राफी सिद्धार्थ नुनी द्वारा किया गया है और संपादन नागूरन रामचंद्रन ने किया है.

 

और पढ़ें

कैप्टन मिलर|फिल्म न्यूज़

Advertisement
Advertisement