scorecardresearch
 
Advertisement

कार मेंटेनेंस टिप्स

कार मेंटेनेंस टिप्स

कार मेंटेनेंस टिप्स

सही तरीके से कार का रखरखाव नहीं करने से भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. इसके चलते कार वक्त से पहले ही पुरानी नजर आने लगती है. थोड़े-थोड़े अंतराल पर उनमें कुछ न कुछ दिक्कतें आनी शुरू हो जाती हैं. कई बार पैसे बचाने की एवज में हमें बड़ा नुकसान उठाना पड़ जाता है. अपने वाहन की मेंटेनेंस को इग्नोर करना कई बार जानलेवा भी हो जाता है.  

यहां हम कार मेंटेनेंस टिप्स के बारे में बता रहे है-

हीटिंग, वेंटिलेटिंग और ए/सी सिस्टम 

हीटिंग, वेंटिलेटिंग और ए/सी सिस्टम की नियमित जांच करें. अगर इनमें किसी भी तरह की दिक्कत आ रही है तो इसे इग्नोर न करें.

इंजन

कार के इंजन में पड़ने वाले ऑयल को हमेशा चेक करते रहे हैं. ऑयल डिप से ऑयल की क्वॉलिटी चेक करें. अगर ऑयल की क्वॉलिटी आपको खराब नजर आ रही है तो इसे तत्काल बदलवा लें. एक्सपर्ट्स के  मुताबिक 7 से 10 हजार किलोमीटर चलने पर ऑयल को जरूर बदलवा लें.

टायर

अपने कार की टायरों का उचित देखभाल करें. टायर में कितने प्रेशर की हवा की जरूरत है, ये पहले ही सुनिश्चित कर सकते हैं. बहुत कम या ज्यादा हवा आपके टायर की लाइफ को कम कर सकते हैं. 

फिल्टर

कार में दो फिल्टर होते हैं. एक केबिन फिल्टर और एक इंजन फिल्टर. ये दो एयर फिल्टर आपके इंजन के माध्यम से गाड़ी की हवा को साफ करते हैं. एयर फिल्टर को लगातार चेक करते रहें.

बैटरी

कार के बैटरी की उम्र जैसे ही बढ़ती है तो उसकी चार्जिंग कैपेसिटी कम होने लगती है. यह बेहद जल्दी डिस्चार्ज होना शुरू हो जाती है. ऐसे में बैटरी चार्जिंग टेस्ट करना शुरू करें. 

साथ ही, अपने ब्रेक, एक्सीलेरेटर्स, पैडल और ड्रम सिस्टम को नियमित चेक करते रहे. ध्यान दें कि इनमें किसी भी तरह की दिक्कत महसूस तो नहीं हो रही है. 

और पढ़ें

कार मेंटेनेंस टिप्स न्यूज़

Advertisement
Advertisement