ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में भारतीय टीम ने छह रनों से जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत में मोहम्मद शमी की अहम भूमिका रही जिन्होेंने आखिरी ओवर में तीन विकेट चटकाए. इस शानदार प्रदर्शन के दम पर मोहम्मद शमी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्लेइंग-11 में जगह पक्की कर ली है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के के पास दो बड़े रिकॉर्ड्स बनाने का सुनहरा मौका है. हालिया एशिया कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन भले ही खराब रहा हो, लेकिन विराट कोहली के लिए यह टूर्नामेंट काफी खास रहा था. कोहली एशिया कप के जरिए अपने शतक का सूखा खत्म करने में कामयाब रहे थे.