scorecardresearch
 
Advertisement

मध्य दिल्ली

मध्य दिल्ली

मध्य दिल्ली

मध्य दिल्ली

मध्य दिल्ली (Central Delhi) भारत (India) में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली का एक प्रशासनिक जिला है. यह पूर्व में यमुना नदी और उत्तर में उत्तरी दिल्ली के जिलों, पश्चिम में पश्चिमी दिल्ली और दक्षिण में नई दिल्ली और पूर्व में पूर्वी दिल्ली से यमुना के पार घिरा है (Yamuna River). प्रशासनिक रूप से, जिले को तीन अनुमंडल, सिविल लाइंस, करोल बाग और कोतवाली, दिल्ली में विभाजित किया गया है (Three Subdivisions). मध्य दिल्ली जिले का प्रशासनिक मुख्यालय दरियागंज (Daryaganj) है. यह दिल्ली गेट से शुरू होता है, नेताजी सुभाष रोड के किनारे पर लाल किले (Red Fort) की ओर है.

2011 जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक मध्य दिल्ली की जनसंख्या 5.82 लाख है (Central Delhi population). इसका क्षेत्रफल 21 वर्ग किलोमीटर है (Central Delhi Area), जिसमें प्रति वर्ग किलोमीटर 27,730 लोग रहते हैं (Central Delhi Density). यहां का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 892 है. इसकी 85.14 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 87.50 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 82.49 फीसदी है (Central Delhi literacy).

मध्य दिल्ली एक व्यापार जिला के तैर पर काम करता है. इसमें शाहजहानाबाद (Shahjahanabad, Old Delhi) शामिल है, जो मुगल साम्राज्य की राजधानी के रूप में कार्य करता था. 

सेंट्रल दिल्ली में करोल बाग (Karol Bagh), चांदनी चौक (Chand), खान मार्केट, राजघाट और कनॉट प्लेस, दिल्ली किला और जामा मस्जिद (Jama Masjid) प्रमुख स्थल हैं. लजीज खाने के शौकीनों के लिए सेंट्रल दिल्ली में काफी ऑप्शन हैं- दारजी बार एंड किचन (The Darzi Bar & Kitchen), कनॉट क्लब हाउस (Connaught Clubhouse), बीयर मंत्रालय (Ministry Of Beer) जैसे अनेक रेंस्तरां है.

और पढ़ें

मध्य दिल्ली न्यूज़

Advertisement
Advertisement