चाहत मणि पांडे (Chaahat Mani Pandey) टीवी अभिनेत्री हैं. उन्होंने 'हमारी बहू सिल्क' में पाखी पारेख, 'दुर्गा-माता की छाया' में दुर्गा अनेजा और 'नाथ' में महुआ/कृष्णा की मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. मध्यप्रदेश के छोटे से टाउन दमोह से आईं चाहत ने 2023 में आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली थी. उन्होंने अपने होमटाउन दमोह से मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव भी लड़ा, जिसमें उनकी हार हुई. इसके बाद वो एक्टिंग में वापस आ गईं. अब वो 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.
उनकी मां भावना पांडे हैं. जब चाहत छोटी थीं, तब उनके पिता की मृत्यु हो गई थी. उन्होंने जबलपुर नाका के आदर्श स्कूल से 10वीं और दमोह जिले के जेपीबी स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी की. उन्होंने बालाजी ग्रुप के साथ इंदौर में अभिनय का प्रशिक्षण भी लिया. वह अपने अभिनय करियर को आगे बढ़ाने के लिए मुंबई चली गईं.
बिग बॉस 18 में चाहत पांडे की जर्नी शानदार रही. फैमिली वीक के बाद से हर ओर बस उनके बॉयफ्रेंड को लेकर बातें होने लगीं. उनकी मां ने मेकर्स पर बेटी का बॉयफ्रेंड ढूंढने पर 21 लाख रुपये देने का ऐलान किया. तबसे कई हीरो संग एक्ट्रेस का नाम जुड़ने लगा.
चाहत के मुताबिक, वो शादी करना चाहती हैं. अपने लिए लड़का ढूंढ रही हैं. तभी उन्होंने सलमान को ही शादी के लिए प्रपोज कर दिया.
चाहत पांडे ने एविक्शन के बाद अविनाश मिश्रा, रजत दलाल पर अपना गुस्सा उतारा. वहीं अपने सीक्रेट बॉयफ्रेंड को लेकर भी खुलासा किया. एक्ट्रेस चाहती हैं बिग बॉस की ट्रॉफी चुम दरांग लेकर जाए. वो नारीशक्ति को जीतते हुए देखना चाहती हैं. अगर चुम नहीं तो वो करणवीर मेहरा को शो का विनर बनते देखना चाहेंगी.
सोशल मीडिया पर हर कोई चाहत के मिस्ट्री मैन का पता लगा रहा है. इस बीच एक्ट्रेस का एक क्लिप वायरल हो रहा है. जहां उन्होंने खुद अपनी पोल खोली है.
अफवाह उड़ी कि चाहत के सीक्रेट बॉयफ्रेंड एक्टर जान खान हैं. अब उन्होंने इन तमाम अटकलों पर विराम लगाया है. बताया कि ये बातें झूठ हैं.
चाहत की मां ने घर में आते ही पहले अविनाश मिश्रा पर लांछन लगाए और अब वो ईशा सिंह की पोल खोल करती दिखीं. इस पर ईशा की मां भड़क गईं.
अपने शो की हीरो और हीरोइन दोनों रहने वाली चाहत पांडे बिग बॉस 18 में न ही हीरो बन पाईं और न हीरोइन. साइड कैरेक्टर बनकर चाहत घर में सिमट गई हैं.
बिग बॉस 18 में लगता है प्यार के फूल खिलने लगे हैं. हमारी बहू सिल्क फेम चाहत पांडे को कोई अच्छा लगने लगा है.
बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसमें वो किसी इंसान संग नहीं बल्कि घोड़े संग रोमांस फरमा रही हैं.
बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े होने शुरू हो गए हैं. अपकमिंग एपिसोड में विवियन डिसेना और चाहत पांडे के बीच क्लेश होगा.