scorecardresearch
 
Advertisement

चाहत मणि पांडे

चाहत मणि पांडे

चाहत मणि पांडे

चाहत मणि पांडे (Chaahat Mani Pandey) टीवी अभिनेत्री हैं. उन्होंने 'हमारी बहू सिल्क' में पाखी पारेख, 'दुर्गा-माता की छाया' में दुर्गा अनेजा और 'नाथ' में महुआ/कृष्णा की मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. मध्यप्रदेश के छोटे से टाउन दमोह से आईं चाहत ने 2023 में आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली थी. उन्होंने अपने होमटाउन दमोह से मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव भी लड़ा, जिसमें उनकी हार हुई. इसके बाद वो एक्टिंग में वापस आ गईं. अब वो 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. 

उनकी मां भावना पांडे हैं. जब चाहत छोटी थीं, तब उनके पिता की मृत्यु हो गई थी. उन्होंने जबलपुर नाका के आदर्श स्कूल से 10वीं और दमोह जिले के जेपीबी स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी की. उन्होंने बालाजी ग्रुप के साथ इंदौर में अभिनय का प्रशिक्षण भी लिया. वह अपने अभिनय करियर को आगे बढ़ाने के लिए मुंबई चली गईं.

और पढ़ें

चाहत मणि पांडे न्यूज़

Advertisement
Advertisement