scorecardresearch
 
Advertisement

चंदा कोचर

चंदा कोचर

चंदा कोचर

चंदा कोचर (Chanda Kochhar) आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं (Former MD and CEO, ICICI). मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के आरोपों के कारण उन्होंने 2018 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया. दरअसल उनपर वीडियोकॉन को 2009 के दौरान 3,250 करोड़ रुपये का ऋण देने का आरोप है (Chanda Kochhar, Videocon Fraud Case). कथित ऋण धोखाधड़ी के आरोपों से जुड़े एक मामले में उन्हें दिसंबर 2022 में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गिरफ्तार किया था (Chanda Kochhar Arrested). बाद में, चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर (Deepak Kochhar) को भी इस मामले में 23 दिसंबर 2022 को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया.

1984 में, चंदा कोचर एक मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में ICICI बैंक (भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम) में शामिल हुईं. 2006 में, कोचर को आईसीआईसीआई बैंक के उप प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया. उस दौरान कोचर ने बैंक के अंतरराष्ट्रीय और कॉर्पोरेट व्यवसायों को संभाला. 2007 से 2009 तक, वह बैंक की मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) और संयुक्त प्रबंध निदेशक रहीं (Chanda Kochhar ICICI). 

कोचर ने कथित तौर पर वीडियोकॉन समूह को ऋण देने में सहायक भूमिका निभाई, जिसका पता लगने के बाद, आईसीआईसीआई बैंक ने आरोपों की एक स्वतंत्र जांच शुरू की. 29 मार्च 2018 को, द इंडियन एक्सप्रेस ने पहली बार रिपोर्ट किया कि वीडियोकॉन समूह के प्रमोटर वेणुगोपाल धूत ने न्यूपॉवर रिन्यूएबल्स प्राइवेट लिमिटेड (NRPL) को कथित रूप से करोड़ों रुपये दिए हैं. एक ऐसा फर्म जिसे उन्होंने वीडियोकॉन के छह महीने बाद चंदा कोचर के पति दीपक कोचर और दो रिश्तेदारों के साथ स्थापित किया गया था. इस समूह को 2012 में आईसीआईसीआई बैंक से ऋण के रूप में 3,250 करोड़ रुपये मिले थे (Chanda Kochhar Deepak Kochhar Videocon Fraud).

कोचर का जन्म 17 नवंबर 1961 को राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur, Rajasthan) में हुआ था (Chanda Kochhar Born). वह एक हिंदू सिंधी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनकी शिक्षा सेंट एंजेला सोफिया स्कूल, जयपुर में हुई थी. वह मुंबई चली गईं, जहां उन्होंने जय हिंद कॉलेज में दाखिला लिया और मुंबई विश्वविद्यालय से वाणिज्य स्नातक की डिग्री हासिल की. 1982 में स्नातक होने के बाद, उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में कॉस्ट अकाउंटेंसी का अध्ययन किया और जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से मुंबई विश्वविद्यालय में प्रबंधन अध्ययन की डिग्री हासिल की. उन्हें मैनेजमेंट स्टडीज में उत्कृष्टता के लिए वॉकहार्ट गोल्ड मेडल और कॉस्ट एकाउंटेंसी में जे. एन. बोस गोल्ड मेडल मिल चुका है (Chanda Kochhar Education).

कोचर मुंबई में रहती हैं. उनकी शादी, अपने क्लासमेट दीपक कोचर से हुई है, जो एक विंड एनर्जी उद्यमी हैं (Chanda Kochhar Husband). उनके दो बच्चे हैं, एक बेटी और एक बेटा (Chanda Kochhar Children).

और पढ़ें

चंदा कोचर न्यूज़

Advertisement
Advertisement