scorecardresearch
 
Advertisement

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी

चंडीगढ़ युनिवर्सिटी

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (Chandigarh University) भारत के पंजाब राज्य के मोहाली में स्थित है (CU, Mohali, Punjab). इस विश्वविद्यालय की स्थापना 10 जुलाई 2012 को पंजाब राज्य विधानमंडल के एक अधिनियम द्वारा की गई थी (Chandigarh University Foundation Date). यह विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा धारा 2(F) के तहत यूजीसी अधिनियम 1956 (UGC Act) की धारा 22(1) के अनुसार डिग्री प्रदान करने के अधिकार के साथ मान्यता प्राप्त है. चंडीगढ़ विश्वविद्यालय को 2019 में NAAC ने 'A+'  मान्यता दी है.

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग, प्रबंधन, कंप्यूटिंग, संज्ञानात्मक विज्ञान, शिक्षा, एनीमेशन और मल्टीमीडिया, पर्यटन, फार्मा विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, वास्तुकला, वाणिज्य, कानूनी अध्ययन, कृषि विज्ञान, मीडिया अध्ययन सहित विभिन्न विषयों में विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट, उदार कला और बुनियादी विज्ञानकी डिग्री प्रदान करता है (Chandigarh University Courses).

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी 200 से अधिक कार्यक्रम प्रदान करता है (Chandigarh University Programmes). जुलाई 2022 में जारी रैंकिंग के अनुसारनेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (National Institutional Ranking Framework) ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय को समग्र रैंकिंग में 48, विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में 29, इंजीनियरिंग श्रेणी में 45, प्रबंधन श्रेणी में 40, फार्मेसी श्रेणी में 37 और आर्किटेक्चर श्रेणी में 19वां स्थान दिया गया है (Chandigarh University Ranking).

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय को यूजीसी के अलावे AICTE, NCHMCT, BCI, PCI, COA, NCTE, AIU, CSI, IAU, ACU, ASME और ACS से मान्यता प्राप्त है.

और पढ़ें

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी न्यूज़

Advertisement
Advertisement