scorecardresearch
 
Advertisement

चांदीपुर

चांदीपुर

चांदीपुर

चांदीपुर

चांदीपुर (Chandipur), ओडिशा राज्य के बालासोर जिले का एक समुद्र तट है. यह समुद्र तट बंगाल की खाड़ी के तट पर स्थित है जो बालासोर रेलवे स्टेशन से लगभग 16 किलोमीटर दूर है. 

इस समुद्र तट का पानी, लहरों के साथ लगभग 5 किलोमीटर तक घट-बढ़ता रहता है. अपनी अनूठी परिस्थितियों के कारण यह समुद्र तट जैव-विविधता का घर है. इस तट पर घोड़े की नाल का केकड़ा, मछली पकड़ने के बाजार और बुद्धबलंगा नदी (बलरामगड़ी) का संगम भी देखा जा सकता है. यह एक उपयुक्त पिकनिक स्पॉट है. यहां ओडिशा पर्यटन के गेस्ट हाउस भी स्थित है (Chandipur Sea Beaches).

चांदीपुर अब्दुल कलाम द्वीप पर भारतीय सामरिक बल कमान के एकीकृत परीक्षण रेंज (Integrated Test Range, ITR) का स्थान भी है, जिसे पहले व्हीलर द्वीप के नाम से जाना जाता था. परमाणु-सक्षम पृथ्वी, अग्नि और शौर्य बैलिस्टिक मिसाइलों के साथ-साथ आकाश और बराक 8 सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों सहित ITR से कई भारतीय मिसाइलों का परीक्षण और प्रक्षेपण यहां किया गया है (Indian missiles launch in Chandipur).

चांदीपुर तक पहुंचने के लिए रेल या सड़क मार्ग से बालेश्वर तक आना होता फिर बस, ऑटो या टैक्सी द्वारा पहुंचा जा सकता है. चांदीपुर समुद्र तट, बालासोर रेलवे स्टेशन से 16 किमी दूर है (how to Reach Chandipur). 

पंचलिनीगेश्वर, खिराचोरा गोपीनाथ मंदिर, चांदीपुर बीच, इमामी जगन्नाथ मंदिर और नीलगिरि जगन्नाथ मंदिर यहां के प्रमुख स्थाल हैं जो पर्यटकों को आकर्षित करते हैं (Chandipur Tourist Places). 

यहां खाने में कई तरह के सीफूड मिलते हैं (Sea Food in Chandipur).
 

और पढ़ें

चांदीपुर न्यूज़

Advertisement
Advertisement