scorecardresearch
 
Advertisement

प्रो. चंद्रशेखर

प्रो. चंद्रशेखर

प्रो. चंद्रशेखर

Politician

प्रो. चंद्रशेखर (Prof. Chandrashekhar, Politician) भारत के राजनेता हैं जो मधेपुरा निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधानसभा के सदस्य हैं (Chandrashekhar MLC, Madhepura, Bihra). वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के मंत्रीमंडल में शिक्षा मंत्री हैं. (Chandrashekhar, Education Minister). चंद्रशेखर राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य हैं. वह मधेपुरा सदर विधानसभा से लगातार तीन बार जीत चुके हैं (Chandrashekhar, Leader RJD).

वह 2010 में पहली बार विधायक बने थे. 2015 में उनको महागठबंधन में तेजस्वी यादव ने आपदा मंत्री बनाया था. प्रो. चंद्रशेखर ने 2020 में पप्पू यादव और जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल को भारी मतों से हराया था (Chandrashekhar Political Career). 

चंद्रशेखर का जन्म बिहार में हुआ था और उनका पालन पोषण भी बिहार में ही हुआ है (Chandrashekhar From Bihar). उनकी स्कूली शिक्षा बिहार के स्कूल में हुआ है. वह विज्ञान में परास्नातक हैं (Chandrashekhar Education). 

जनवरी 2023 को चंद्रशेखर ने तुलसीदास द्वारा लिखित रामचरितमानस (Ramcharitmanas) को लेकर विवादित बयान दिया था. दरअसल नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी (Nalanda Open University) के 15वें दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री चंद्रशेकर ने कहा था कि रामचरितमानस और मनुस्मृति समाज को विभाजित करने वाली पुस्तकें हैं (Chandrashekhar Ramcharitmanas controversy).

 

और पढ़ें
Follow प्रो. चंद्रशेखर on:

प्रो. चंद्रशेखर न्यूज़

Advertisement
Advertisement