scorecardresearch
 
Advertisement

चरणजीत सिंह चन्नी

चरणजीत सिंह चन्नी

चरणजीत सिंह चन्नी

चरणजीत सिंह चन्नी, राजनेता

चरणजीत सिंह चन्नी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से संबद्ध भारतीय राजनेता हैं (Indian National Congress). वे 19 सितंबर 2021 को, कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफा के बाद, पंजाब के 16वें मुख्यमंत्री बने (16th Chief Minister of Punjab). कांग्रेस पार्टी ने उथल-पुथल के माहौल में लंबी वार्ता के बाद इस दलित-सिख चेहरे को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना.

चन्नी का जन्म 1 मार्च 1963 को पंजाब (Punjab) के भजौली में (Date of Birth) दलित सिख समुदाय ‘रामदसिया’ में हुआ (Ramdasia Sikh community). उनकी शादी कमलजीत कौर से हुई है. वे 2007 से पंजाब विधान सभा के सदस्य हैं और दो बार खरार (Kharar) म्युनिसिपल काउंसिल के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. चन्नी मुख्यमंत्री बनने से पहले पंजाब सरकार में तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री रह चुके हैं. 58-साल के चन्नी चमकौर साहिब विधान सभा क्षेत्र से विधायक हैं (Chamkaur Sahib Assembly Constituency). इससे पहले, 2015-2016 में वे पंजाब विधान सभा में विपक्ष के नेता रह चुके हैं.  

चन्नी को 16 मार्च 2017 को कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. चमकौर विधान सभा क्षेत्र से तीन बार के विधायक चन्नी पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री हैं (first Schedule Caste Chief Minister).
 

इनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @CHARANJITCHANNI है और फेशबुक पेज पर Charanjit Singh Channi  नाम से एक्टिव हैं. 

और पढ़ें
Follow चरणजीत सिंह चन्नी on:

चरणजीत सिंह चन्नी न्यूज़

Advertisement
Advertisement