scorecardresearch
 
Advertisement

चार्ल्स शोभराज

चार्ल्स शोभराज

चार्ल्स शोभराज

चार्ल्स शोभराज (Charles Sobhraj) एक फ्रांसीसी सीरियल किलर, धोखेबाज और चोर है. उसका पूरा नाम, गुरुमुख शोभराज हॉटचंद भावनानी है (Full name of Charles Sobhraj). उसने 1970 के दशक के दौरान दक्षिण एशिया की यात्रा करने आए पश्चिमी पर्यटकों का मर्डर किया था. उसे 'बिकनी किलर' (Bikini Killer) के रूप में जाना जाता था, क्योंकि कई पीड़ित उसी तरह के कपड़ों में मिली थीं. 

ऐसा माना जाता है कि शोभराज ने थाईलैंड में 14 सहित दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया में कम से कम 20 पर्यटकों की हत्या की थी (Charles Sobhraj murdered 20 Tourist). उसे 1976 से 1997 तक भारत में दोषी ठहराया गया और तिहार जेल में रखा गया (Charles Sobhraj Arrested in India). अपनी रिहाई के बाद, वह पेरिस चला गया. शोभराज 2003 में नेपाल लौट आया, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर मुकदमा चलाया गया (Charles Sobhraj Arrested in Nepal). उसे आजीवन कारावास की सजा मिली (Charles Sobhraj Life Sentence). 21 दिसंबर 2022 को नेपाल के सर्वोच्च न्यायालय ने 20 में से 19 साल की सजा काटने के बाद, उनकी वृद्धावस्था के कारण जेल से रिहा करने का आदेश दिया.

चार्ल्स शोभराज को 21 दिसंबर 2022 को नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने रिहा करने का आदेश दिया था. लेकिन दूसरे ही दिन सर्वोच्च अदालत के आदेश के बावजूद जेल प्रशासन ने चार्ल्स शोभराज को रिहा करने से इंकार कर दिया है. कोर्ट ने तो यह भी आदेश दिया था कि शोभराज को रिहा करने के बाद उसे 15 दिनों के भीतर नेपाल से फ्रांस भेजा जाएगा (Charles Sobhraj Deport to France). 

शोभराज के जीवन पर आधारित चार बायोग्राफी, तीन डॉक्यूमेंट्री, हिंदी फिल्म 'मैं और चार्ल्स' और 2021 में बीबीसी और नेटफ्लिक्स सीरीज 'द सर्पेंट' को की आठ एपिसोड में दिखाया गया था (Series and Movies on Charles Sobhraj life).

शोभराज का जन्म जन्म 6 अप्रैल 1944 को साइगॉन में हुआ था (Charles Sobhraj Age). उनके पिता एक भारतीय थें और मां वियतनामी थीं. उनके माता-पिता की कभी शादी नहीं हुई थी और उनके पिता अपने दायित्व से इनकार कर दिया था. शोभराज की मां ने अपने लीगल फ्रांसीसी सेना के लेफ्टिनेंट पति के साथ रहने लगी (Charles Sobhraj Family). शोभराज का बचपन दक्षिण पूर्व एशिया और फ्रांस के बीच बीता (Charles Sobhraj Early Life).

चार्ल्स शोभराज की शादी 1969 में चैंटल कॉम्पैग्नॉन से हुई थी (Charles Sobhraj first wife) और उनकी एक बेटी है (Charles Sobhraj Daughter). 2010 में चार्ल्स ने अपनी भारतीय-नेपाली इंटरप्रेटर, निहिता बिस्वास (Nihita Biswas) से जेल में शादी की. वह उनके वकील की बेटी है (Charles Sobhraj Wife).

और पढ़ें

चार्ल्स शोभराज न्यूज़

Advertisement
Advertisement