scorecardresearch
 
Advertisement

छत्रपति

छत्रपति

छत्रपति

Film

छत्रपति (Chatrapathi) एक तेलुगु फिल्म है. बेल्लमकोंडा साई श्रीनिवास, जिन्होंने फिल्म 'अल्लुडू सीनू' से अभिनय की शुरुआत की और अब वो एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की हिट तेलुगु फिल्म 'छत्रपति' के हिंदी रीमेक में मुख्य कलाकार के रूप में नजर आएंगे. फिल्म के निर्देशक वीवी विनायक और विजेंद्र प्रसाद इलके लेखक हैं (Chatrapathi, Director and Writer).

अभिनेता बेल्लमकोंडा श्रीनिवास ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि 'फिल्म 12 मई 2023 को सिनेमाघरों में #छत्रपति का इंतजार खत्म हुआ. आपको हमारी सारी मेहनत और इस एक्शन से भरपूर धमाका दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता (Chatrapathi Release Date).

फिल्म की कहानी कुछ इस तरह है- बंटवारे के बाद शिवा (बेल्लमकोंडा श्रीनिवाशन) अपनी सौतेली मां(भाग्यश्री) और छोटे भाई अशोक(करण छाबड़ा) के साथ पाकिस्तान के समुद्र किनारे इलाके में बस चुक है. हालांकि वहां बसे शरणार्थी को अब भी चैन नहीं है. आए दिन वहां के लोगों के बीच दंगे होते रहते हैं. एक वक्त ऐसा आता है कि इस दंगे की आग में शिवा अपनी मां और भाई से बिछड़कर भारत के गुजरात में पहुंच जाता है. शिवा के साथ पहुंचे शरणार्थी गुजरात के उस इलाके में एक दंबग गुंडे के चुंगल में रहने को मजबूर हो जाते हैं. इसके बाद, कहानी यहां से ट्विस्ट और टर्न लेते हुए आगे बढ़ती है (Chatrapathi Storyline).

और पढ़ें

छत्रपति न्यूज़

Advertisement
Advertisement