scorecardresearch
 
Advertisement

छावा | फिल्म

छावा | फिल्म

छावा | फिल्म

'बैड न्यूज' के बाद विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अब फिल्म 'छावा' (Chhaava) में नजर आने वाले हैं जो मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. इसमें विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) और दिव्या दत्ता (Divya Dutta) भी हैं. 

छावा के मतलब है- शेर का बच्चा.

इसका निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है और मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन इसके निर्माता हैं. प्री-प्रोडक्शन अप्रैल 2023 में शुरू हुआ. मुख्य फोटोग्राफी अक्टूबर 2023 में शुरू हुई और मई 2024 में समाप्त हुई. फिल्म का स्कोर और साउंडट्रैक एल्बम ए.आर. रहमान ने दिया है.

यह 6 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है (Chhaava Release Date).

 

और पढ़ें

छावा | फिल्म न्यूज़

Advertisement
Advertisement