scorecardresearch
 
Advertisement

छगन भुजबल

छगन भुजबल

छगन भुजबल

छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) महाराष्ट्र के एक राजनीतिज्ञ हैं. उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में येओला सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. वे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सरकार में खाद्य और नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामलों के कैबिनेट मंत्री थे. (Chhagan Bhujbal Ministry).

छगन भुजबल येओला निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र की 14वीं विधान सभा के सदस्य हैं (MLA from Yeola constituency). भुजबल 18 अक्टूबर 1999 से 23 दिसंबर 2003 तक महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में भी काम कर चुके हैं (Former Deputy CM of Maharashtra). उन्होंने इससे पहले महाराष्ट्र सरकार में लोक निर्माण विभाग और गृह मामलों के मंत्री के रूप में भी कार्य किया था.

भुजबल का जन्म 15 अक्टूबर 1947 को नासिक में हुआ था (Chhagan Bhujbal age). राजनीति में आने से पहले भुजबल भायखला मार्केट में सब्जी विक्रेता थे, जहां उनकी मां की एक छोटी सी फलों की दुकान चलाती थीं. 

वह महाराष्ट्र के एक बड़े ओबीसी नेता हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1960 के दशक में शिवसेना से की थी. उन्होंने वीजेटीआई, मुंबई से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हासिल की (Chhagan Bhujbal education. उसके बाद, बालासाहेब ठाकरे से प्रभावित होने के कारण वह शिवसेना में शामिल हुए. वह शिवसेना के शुरुआती सदस्यों में से थे. भुजबल ने 1991 में शिवसेना छोड़ दी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो गए. बाद में, शरद पवार के कांग्रेस से अलग होने के बाद, वह उनके साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में चले गए (Chhagan Bhujbal political career).

छगन भुजबल पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगते रहे हैं. दिसंबर 2017 में, प्रवर्तन निदेशालय ने मन लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत भुजबल परिवार के 20.41 करोड़ रुपये की संपत्ति की कुर्की की थी (Enforcement Directorate proceedings). 
 

और पढ़ें
Follow छगन भुजबल on:

छगन भुजबल न्यूज़

Advertisement
Advertisement