scorecardresearch
 
Advertisement

छतरपुर

छतरपुर

छतरपुर

छतरपुर

छतरपुर (Chhatarpur) भारत (India) के मध्य प्रदेश राज्य (Madhya Pradesh ) का एक जिला और एक नगरपालिका है. जिला प्रशासन का मुख्यालय मध्य प्रदेश के भोपाल के पश्चिम में 336 किलोमीटर की दूरी पर स्थित छतरपुर शहर में स्थित है. इस जिले में 6 सब डिवीजन, 11 तहसील, 8 जिला पंचायत, 3 नगरपालिका और 12 नगर परिषद हैं. इसका क्षेत्रफल 10,863 वर्ग किलोमीटर है (Chhatarpur Area). 2011 जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक छतरपुर की जनसंख्या (Chhatarpur Population) 17.62 लाख है.

छतरपुर की स्थापना 1785 में हुई थी और इसका नाम बुंदेलखंड स्वतंत्रता के संस्थापक नेता छत्रसाल (Chhatrasal) के नाम पर रखा गया है, और उनके सम्मान में एक स्मारक बनाया गया है. 1785 तक राज्य पर उनके वंशजों का शासन था. उस समय राजपूतों के पोंवार वंश ने छतरपुर पर अधिकार कर लिया था. 1806 में ब्रिटिश राज द्वारा कुंवर सोन सिंह पोनवार को राज्य की गारंटी दी गई थी. पोंवर राजाओं ने 2,900 वर्ग किमी के क्षेत्रफल और 1901 में 156,139 की आबादी के साथ एक रियासत पर शासन किया, जो मध्य भारत की बुंदेलखंड एजेंसी का हिस्सा था (History Chhatarpur).

इस जिले में चौंसत योगिनी, कंदरिया महादेव, चित्रगुप्त मंदिर, लक्ष्मण मंदिर, दुलादेव मंदिर, और चतुर्भुज मंदिर दर्शनीय स्थल हैं (Tourist Places in Chhatarpur MP).

और पढ़ें

छतरपुर न्यूज़

Advertisement
Advertisement