scorecardresearch
 
Advertisement

छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा (Chhindwara) भारत (India) का एक शहर है जो मध्य प्रदेश राज्य (Madhya Pradesh) का एक जिला है. शहर छिंदवाड़ा जिले का प्रशासनिक मुख्यालय भी है. छिंदवाड़ा आसन्न शहरों बैतूल, जबलपुर और नागपुर से रेल या सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है. निकटतम हवाई अड्डा नागपुर में है (Nagpur Airport) जो 130 किमी की दूरी पर स्थित है, हालांकि शहर में एक छोटा हवाई अड्डा है जो यात्री विमानों के लिए अनुपयोगी है. छिंदवाड़ा सतपुड़ा रेंज के सबसे बड़े शहरों में से एक है और मध्य प्रदेश में क्षेत्रफल के मामले में सबसे बड़ा जिला है. इसका क्षेत्रफल 11,815 वर्ग किलोमीटर है (Chhindwara Area). छिंदवाड़ा जिले में 7 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं (Chhindwara Assembly constituency) 

2011 जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक छिंदवाड़ा की जनसंख्या (Chhindwara Population) 20.91 लाख है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 177 लोग रहते हैं (Density). यहां का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 964 है. इसकी 71.16 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 79.04 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 63.01 फीसदी है (Chhindwara literacy).

यह एक पठार पर है, जो हरे भरे खेतों, नदियों और विविध वनस्पतियों और जीवों के साथ घने जंगल से घिरा हुआ है. यह शहर बोदरी स्ट्रीम के आसपास बना है, जो कुलबेहरा नदी (Kulbehra River) के साथ एक सहायक नदी है और पेंच नदी (Pench River) का उद्गम स्रोत है जो पेंच राष्ट्रीय उद्यान (Pench National Park) में बहती है जिसमें पेंच टाइगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve) शामिल है, जो भारत की बाघ परियोजना के लिए आरक्षित में से एक है (Tiger Project of India.). .

यह माना जाता था कि छिंदवाड़ा जिला कई साल पहले "छिंद" पेड़ों यानी जंगली खजूर से भरा हुआ था, और इस जगह को "छिंद"-"वाड़ा"  कहा जाता था.

और पढ़ें

छिंदवाड़ा न्यूज़

Advertisement
Advertisement