scorecardresearch
 
Advertisement

चित्रांगदा सिंह

चित्रांगदा सिंह

चित्रांगदा सिंह

चित्रांगदा सिंह, अभिनेत्री

चित्रांगदा सिंह (Chitrangda Singh, Actress) एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं जो मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा में अभिनय करती हैं. उन्होंने 2005 में सुधीर मिश्रा (Sudhir Mishra) की फिल्म हजारों ख्वाहिशें (Hazaaron Khwaishein Aisi) ऐसी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की (Chitrangda Singh Debut). 

उन्होंने ये साली जिंदगी, हजारो ख्वाहिशें ऐसी, देसी बॉयज, इंकार, आई मी और मैं, बाजार जैसी फिल्मों के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज फिल्म बॉब बिस्वास (Bob Biswas) में अभिनय किया है (Chitrangda Singh Movies).

चित्रांगदा सिंह का जन्म 30 अगस्त 1976 को जोधपुर, राजस्थान (Jodhpur, Rajasthan) में हुआ था (Chitrangda Age). उनके पिता कर्नल निरंजन सिंह, भारतीय सेना के एक पूर्व- अधिकारी थें (Chitrangda Singh Father). उनके भाई दिग्विजय सिंह चहल, गोल्फर हैं (Chitrangda Brother). इनकी स्कूली शिक्षा सोफिया गर्ल्स स्कूल,मेरठ से हुई है. उन्होंने लेडी इरविन कॉलेज, नई दिल्ली (Lady Irwin College, New Delhi) से गृह विज्ञान (खाद्य और पोषण) में डिग्री के साथ स्नातक की है (Chitrangda Singh Education).

चित्रांगदा सिंह की शादी 2001 में गोल्फर ज्योति रंधावा (Golfer, Jyoti Randhawa) से हुई थी. उनका एक बेटा जोरावर है. चित्रांगदा और उनके पति 2013 में अलग हो गए और फिर औपचारिक रूप से अप्रैल 2015 में तलाक हो गया (Chitrangda Singh Divorced). उनके बेटे की कस्टडी चित्रांगदा को दे दी गई थी (Chitrangda Singh Son).
 

और पढ़ें
Follow चित्रांगदा सिंह on:

चित्रांगदा सिंह न्यूज़

Advertisement
Advertisement