क्रिसन परेरा (Chrisann Pereira) एक अभिनेत्री है, जिनको एक प्लानिंग के तहत ड्रग्स केस में फंसाया गया था. 1 अप्रैल 2023 UAE के शारजाह में उनकी गिरफ्तारी हुई थी (Chrisann Pereira UAE Drugs Case). अब क्रिसन परेरा को शारजाह जेल (Sharjah Prision) से रिहा कर दिया गया है (Chrisann Pereira). क्रिसन परेरा ने सड़क 2 और बाटला हाउस जैसी फिल्मों में काम किया है जहाँ उन्होंने सहायक भूमिकाएं निभाई हैं (Chrisann Pereira Movies).
इसके अलावा, अभिनेत्री चित्रा के साथ थ्री वीमेन, ड्रमरोल और संडे जैसे कई नाटकों का हिस्सा रही हैं. परेरा थिंकिस्तान नाम की एक वेब सीरीज का भी हिस्सा थीं. वह अपने माता-पिता और भाई के साथ बोरीवली में रहती हैं (Chrisann Pereira Family).
उनके भाई ने सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट कर खबर की जानकारी दी है. इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था. दोनों ने मिलकर ही क्रिसन परेरा को शारजाह में ड्रग्स के साथ भेजकर फंसाया था. क्रिसन को ड्रग्स की स्मगलिंग के आरोप में शारजाह में गिरफ्तार किया गया था. अरेस्ट करने के बाद उन्हें शारजाह सेंट्रल जेल में बंद किया गया था (Chrisann Pereira Released).
इनमें से एक आरोपी का नाम एंथोनी पाल है. मानाजा ता है कि उसने क्रिसन परेरा की मां से बदला लेने के लिए इस साजिश किया. क्राइम ब्रांच के मुताबिक आरोपी एंथोनी पाल कुछ साल पहले लाक डाउन के दौरान क्रिसन की बिल्डिंग में दाखिल हुआ था, उस वक्त क्रिसन परेरा के मार्च में एक होटल में उसने एक इंटरनेशनल वेब सीरीज के लिए अपनी टीम से उसे मिलाया था. होटल में क्रिसन का ऑडिशन हुआ और ऑडिशन में वह सेलेक्ट हुई. जिसके बाद रवि नाम के इस शख्स ने उसे कहा कि उसे 1 अप्रैल को दुबई जाकर ऑडिशन देना है. क्रिसन परेरा के कई रिश्तेदार दुबई में रहते थे इस वजह से उसके परिवार ने उसे दुबई जाने की इजाजत दे दी. लेकिन रवि नाम के शख्स ने 27 मार्च 2023 को जो टिकट बुक किया वह शारजाह का था (Chrisann Pereira Drugs Case).
27 साल की बॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिसन परेरा बड़ी साजिश का शिकार हुईं. उन्हें ड्रग तस्करी के मामले में UAE के शारजाह में गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद एक्ट्रेस को जेल में बंद किया गया. हालांकि, पुलिस की जांच के बाद क्रिसन परेरा को रिहा कर दिया गया. आखिर क्या है ये पूरा मामला? देखें वारदात.