scorecardresearch
 
Advertisement

चुम दरंग| एक्ट्रेस

चुम दरंग| एक्ट्रेस

चुम दरंग| एक्ट्रेस

चुम दरंग (Chum Darang) एक मॉडल और अभिनेत्री हैं. उन्होंने कई सौंदर्य प्रतियोगिताएं जीती हैं. दरंग बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में शामिल होने वाली है. पहली बिग बॉस में अरुणाचल प्रदेश से कोई हिस्सा ले रही हैं. 'बधाई दो' और 'गंगुबाई काठियावाड़ी' में काम कर चुकीं चुम शो में एंट्री के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 

अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट की रहने वाली चुम का परिवार 6 लोगों का है, उनके माता-पिता, ताजीप दरंग और यामिक दुलोम दरंग और 3 भाई-बहन, 2 छोटे भाई, तबीत दरंग और निनॉन्ग दरंग और 1 बड़ी बहन, मीतू दरंग. 

वह पासीघाट में 'कैफे चू' नाम से अपना खुद का कैफे भी चलाती हैं. उन्होंने 'पाताल लोक' सीरीज में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी. दरंग एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और उन्हें उनके काम के लिए अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल द्वारा सम्मानित भी किया गया है.

और पढ़ें

चुम दरंग| एक्ट्रेस न्यूज़

Advertisement
Advertisement