scorecardresearch
 
Advertisement

चूरू

चूरू

चूरू

चूरू

चूरू (Churu) जिला भारत में राजस्थान राज्य का एक जिला है (District of Rajasthan). चुरू उत्तरी राजस्थान के बीकानेर क्षेत्र में स्थित है और उत्तर में हनुमानगढ़ जिले, पूर्व में हरियाणा राज्य, दक्षिण-पूर्व में झुंझुनूं और सीकर जिले, दक्षिण में नागौर जिले और पश्चिम में बीकानेर जिले के साथ सीमाएं साझा करता है. चूरू शहर जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है (Churu Administrative Headquarter).
 
इसकी स्थापना बनिरोट राजपूतों ने की थी. कुछ लोगों का मानना है कि यह जाटों का एक गांव था जिसे कलेरा का बस कहा जाता था (Formation of Churu). ठाकुर कुशाल सिंह ने 1649 में चूरू किले का निर्माण कराया और 1871 की लड़ाई के दौरान यह क्षेत्र बीकानेर के प्रभुत्व में आ गया (Formation of Churu Fort). 

इस जिले का क्षेत्रफल लगभग 16,830 वर्ग किमी है (Churu Area). 2011 की जनगणना के मुताबिक इसकी जनसंख्या लगभग 2,039,547 है (Churu Population). लिंग अनुपात प्रति 1,000 पुरुषों पर 938 महिलाएं हैं (Churu Sex Ratio).  इस जिले की साक्षरता दर 67.46% है (Churu Literacy).

जिले में 8 तहसीलें हैं (Churu Tehsil). यहां की प्रमुख फसलों में बाजरा और ग्वार शामिल हैं (Churu Crops). इस जिले में मुख्य रूप से शेखावाटी और मारवाड़ी भाषा बोली जाती है (Churu Languages).
 

और पढ़ें

चूरू न्यूज़

Advertisement
Advertisement